पत्नी आलिया से तलाक पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली ये बड़ा बात
- बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले काफी समय से अपनी पर्नल लाइफ में चल रहे विवाद को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. नवाज ने अब जाकर अपनी पत्नी आलिया संग तलाक पर चुप्पी तोड़ी है. नवाज ने अब अपने बच्चों की परवरिश को लेकर ये बात कही है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अब अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में चल रहे विवादों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने अपनी वाइफ आलिया सिद्दिकी से तलाक पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. नवाज ने कहा है कि वह अपने बच्चों की परवरिश में ध्यान देना चाहते हैं. 'मैं अमूमन अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करता हूं. लेकिन हां, मुझे उम्मीद है कि मैं अपने बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकूं'.
नवाजुद्दीन सिद्दिकी आगे कहते हैं, 'मैं अपनी बेटी को बहुत प्यार करता हूं. बाकी पर्सनल लाइफ के बारे में मैं फिलहाल कुछ भी नहीं कहना चाहता हूं'. वहीं, नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने भतीजी द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज किया है और बेबुनियाद बताया.
पाखी हेगड़े का गाना ‘रेलिया रे चल सांवरिया के गांव’ आपको भी कर देगा इमोशनल
नवाजुद्दीन सिद्दिकी की वाइफ आलिया सिद्दिकी ने नवाजुद्दीन पर रेप का आरोप लगाया था। अब उन्होंने मुजफ्फरनगर में मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया है.आलिया ने कहा था कि वो पिछले कई सालों से बहुत कुछ झेल रही हैं. अपने बयान में आलिया ने आगे कहा कि 2012 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई ने उनके एक परिजन के साथ छेड़खानी की थी. आलिया ने केवल नवाजुद्दीन नहीं बल्कि उनके परिवार पर भी आरोप लगाए हैं.
आलिया ने एक इंटरव्यू में कहा कि नवाजुद्दीन के भाई शम्स की वजह से उन्हें परेशानी होती थी, वो उनकी जासूसी करते थे. आलिया ने कहा कि वो हमेशा मेरी एक्टिविटी को मॉनिटर करते थे. आलिया का कहना है कि नवाजुद्दीन के भाई यह ध्यान रखते थे कि वो कहां जा रही हैं और क्या कर रही हैं. आलिया ने नवाज के भाई पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि उनका और नवाजुद्दीन का अक्सर झगड़ा होता था लेकिन उन्होंने कभी आलिया पर हाथ नहीं उठाया, लेकिन नवाजुद्दीन के भाई ने उन्हें मारा था.
अन्य खबरें
निधि झा ने पीली साड़ी में मचा धमाल, गाना ‘उठे दिलवा में हलचल पिया’ हो रहा वायरल
काजल राघवानी के गाने 'साड़ी जालीदार बा' ने लूटा फैंस का दिल, देखें वीडियो