रेव पार्टी में रेड के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत तीन को NCB ने किया गिरफ्तार

Anuradha Raj, Last updated: Sun, 3rd Oct 2021, 5:33 PM IST
  • शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार करने से पहले एनसीबी आर्यन खान से पूछताछ कर रही है.
आर्यन खान को एनसीबी ने किया गिरफ्तार

एनसीबी  ने रेव पार्टी में रेड डालकर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हिरासत में लिया था. अब ये खबर आ रही है कि पूछताछ के बार एनसीबी के अधिकारियों ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल मुंबई-गोवा क्रूज पर रेव पार्टी चल रही थी, जहां से 8 लोगों को ड्रग्स केस मामले में डीटेन किया गया. जिसमें आर्यन खान के साथ-साथ दो और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट कि मानें तो उन्हें अब मेडिकल टेस्ट के लिए लेकर जाया जा रहा है. 

दरअसल एनसीबी के अधिकारियों को मुंबई से गोवा जाने वाली क्रूज पर रेव पार्टी के चलने को लेकर एक बड़ी टिप मिली थी. उसी के आधार पर एनसीबी ने इस ऑपरेशन को चलाते हुए 8 लोगों को हिरासत में ले लिया, जिसमें बताया जा रहा है कि दो महिलाएं भी थीं. एक मीडिया रिपोर्ट्स कि मानें तो एनसीबी के अधिकारी पैसेंजर बनकर क्रूज पर मौजूद लोगों के बीच पहुंचे थे. यहीं उन्हें पता चला कि अलग-अलग जगहों पर लोग रेव पार्टी में ड्रग्स छुपा कर ला रहे हैं. 

नेहा धूपिया और अंगद बेदी के घर एक बार फिर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म

मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें तो कहा जा रहा है कि आर्यन खान के फोन से इस पूरे मामले में कई बड़ी डीटेल मिली है. न्यूज 18 की एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि आर्यन खान के खिला केस काफी मजबूत होता जा रहा है. हालांकि शाहरुख खान की तरफ से इस मामले में किसी प्रकार का कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है.

 

अन्य खबरें