क्रूज ड्रग्स पार्टी को लेकर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित आठ लोगों से पूछताछ जारी: NCB

Pallawi Kumari, Last updated: Sun, 3rd Oct 2021, 1:31 PM IST
  • शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से ड्रग्स मामले को लेकर एनसीबी की पूछताछ जारी है. शनिवार देर रात मुंबई में एक क्रूज पर एनसीबी की टीम ने छापेमारी की थी, जिसमें आर्यन खान का भी नाम सामने आया. वहीं NCB आर्यन खान के साथ आठ लोगों से पूछताछ कर रही है.
ड्रग्स मामले में शाहरुख खान सहित आठ लोगों से पूछताछ जारी. फोटो-इंस्टाग्राम

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई से गोवा जा रहे एक लग्जरी क्रूज में शनिवार को छापेमारी की और ड्रग्स बरामद किए. क्रूज में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे. एनसीबी आर्यन से इस मामले में पूछताछ कर रही है. आर्यन के साथ आठ लोगों से एनसीबी की पूछताछ जारी है, जिसमें कई खुलासे हो रहे हैं. खबरों की माने तो एनसीबी ने क्रूज में छापेमारी के दौरान कोकीन, मेफेड्रोन औऱ चरस बरामद किए. वहीं मुताबिक शाहरुख खान के बेटे आर्यन के लेंस के डिब्बे से भी ड्रग्स बरामद हुई है.

इन लोगों के पूछताछ जारी- आर्यन खान के साथ अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा से एनसीबी पूछताछ कर रही है.

शाहरुख खान के बेटे आर्यन से NCB की पूछताछ, मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी में शामिल होने पर सवाल

NCB चीफ एसएन प्रधान ने ANI से बात करते हुए कहा कि, हम निष्पक्ष तरीके से काम कर रहे हैं. इस प्रक्रिया में बॉलीवु़ड और रईस लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. लेकिन हम कानून के दायरे में रहकर निष्पक्ष तरीके से काम करेंगे. उन्होंने कहा किमुंबई तट पर एक क्रूज में हो रही पार्टी से ड्रग्स की जब्त किए हैं.

उन्होंने आगे कहा, अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते एक साल में 300 से ज्यादा छापेमारी की गई है. ये जारी रहेगा फिर चाहे इसमें विदेशी नागरिक शामिल हो या फिल्म जगत या फिर अमीर लोग शामिल हो.

एनसीबी की पूछताछ में आर्यन खान ने अबतक उन्हें बताया कि, उन्हें गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था और उनसे नाम पर अन्य लोगों को इनवाइट किया गया था. आर्यन ने बताया कि, उसे VIP गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था. क्रूज पर आने के लिए आने के लिए 80 हजार एंट्री फीस होती है लेकिन उनसे कोई फीस नहीं ली गई थी. फिलहाल आर्यन से पूछताछ जारी है.

क्रूज ड्रग्स पार्टी में शामिल 3 महिलाओं समेत 13 गिरफ्तार, शाहरुख के बेटे आर्यन ने पूछताछ में कहा...

अन्य खबरें