बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली के घर NCB की रेड, छापेमारी में मिला ड्रग्स
- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की एक टीम ने बॉलीवुड एक्टर और सलमान खान के बिग बॉस फेम अरमान कोहली के घर छापेमारी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अरमान कोहली के घर ड्रग्स भी मिला है. अब उन्हें एनसीबी की टीम अपने साथ ऑफिस ले गई है जहां आगे की पूछताछ की जाएगी.

बॉलीवुड में ड्रग्स की रोकथाम के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की छापेमारी लगातार जारी है. अब एनसीबी की टीम ने बॉलीवुड एक्टर और सलमान खान के बिग बॉस फेम अरमान कोहली के घर छापा मारा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरमान कोहली के घर एनसीबी की टीम को कुछ मात्रा में ड्रग्स भी मिला है. हालांकि, इसे लेकर अभी एनसीबी या किसी आधिकारिक स्तर से जानकारी नहीं मिल पाई है. कहा जा रहा है कि एनसीबी की टीम रेड के बाद अरमान कोहली को अपने साथ दफ्तर ले गई है जहां उनसे पूछताछ की जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एनसीबी से शनिवार शाम अरमान कोहली के घर रेड मारी जिसमें टीम को वहां से ड्रग्स बरामद हुआ. टीम मौके से अरमान कोहली को लेकर ऑफिस के लिए निकल गई जहां उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी. एनसीबी के एक अधिकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान अरमान कोहली ने टीम को सही जवाब नहीं दिए जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. एक्टर से अब एनसीबी के दफ्तर में ही आगे की पूछताछ की जाएगी.
सारा अली खान और विक्की कौशल की इस फिल्म को मेकर्स ने बीच में रोका, अभी तक खर्च हो चुके तीस करोड़
मालूम हो कि अभिनेता अरमान कोहली लंबे अरसे से बॉलीवुड का हिस्सा रहे हैं लेकिन किस्मत से उन्हें स्टार वाली शोहरत उस तरह हासिल नहीं हो पाई. फिल्म जानी दुश्मन में इच्छाधारी नाग का किरदार निभाकर अरमान कोहली काफी चर्चा में रहे थे लेकिन उस फिल्म के बाद भी इनकी गाड़ी पटरी पर नहीं छड़ सकी. कुछ साल पहले बिग बॉस के सहारे अरमान कोहली ने कमबैक की कोशिश की. इस शो को सुपरस्टार सलमान खान ने होस्ट किया था.
#UPDATE | Drugs were recovered during the NCB raid at actor Armaan Kohli's residence in Mumbai. The actor will now be questioned in the agency's office: NCB pic.twitter.com/6adAQv2ZX2
— ANI (@ANI) August 28, 2021
अन्य खबरें
बिहार कांग्रेस MLA की बॉलीवुड एक्ट्रेस बेटी के फोटो ने इंटरनेट पर लगाई आग, वायरल
KRK के ट्वीट पर भड़के बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने किया मानहानि केस, ये है विवाद