फिल्म की शूटिंग पर लौटीं नीतू कपूर, पति ऋषि कपूर के लिए लिखा भावुक पोस्ट
- नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट शेयर करके अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर को याद किया.
कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद स्टार शूटिंग पर पहुंचे. धर्मा प्रोडक्शन के तले बन रही फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग शुरू होने जा रही है. जिसके लिए फिल्म के एक्टर्स अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी और प्राजक्ता कोली ने मुंबई से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भर ली है. नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट शेयर करके अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर को याद किया. नीतू सिंह ने बताया कि कैसे वह डरी हुई हैं और उनके बच्चों रणबीर और रिद्धिमा ने उन्हें हौसला दिया है.
नीतू ने लिखा, 'इस भयानक समय में मैं पहली बार हवाई यात्रा करने जा रही हूं. इस यात्रा के लिए मैं थोड़ी नर्वस भी हूं. कपूर साहब आप यहां मेरा हाथ पकड़ने के लिए भले ही मौजूद नहीं हैं, लेकिन मैं जानती हूं कि आप हमेशा मेरे साथ ही हैं. मैं अपने बच्चों रणबीर और रिद्धिमा का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे इस फिल्म 'जुग जुग जियो' को करने के लिए प्रेरित किया.'
'एतराज' को पूरे हुए 16 साल प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया पोस्ट
नीतू कपूर ने फिल्म 'जुग जुग जियो' के अपने सह कलाकारों अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, वरुण धवन और प्राजकता कोली के साथ खिंचवाई फोटो को इस मैसेज संग शेयर किया है. नीतू ने कैप्शन में यह भी बताया कि सभी का कोरोना टेस्ट हुआ है. ये एक कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं.इसमें पहली बार नीतू सिंह और अनिल कपूर जोड़ी के रूप में नजर आएंगे. इनके साथ वरुण धवन और कियारा आडवाणी भी एक रोमांटिक जोड़ी के रूप में ही नजर आने वाले हैं.
अन्य खबरें
जूही चावला की ये थी 6 साल तक अपनी शादी छुपाने की वजह, आज हैं एक्ट्रेस का जन्मदिन
अपने और प्रवासी मजदूरों के संघर्ष पर सोनू सूद ने लिखी किताब