नीतू कपूर ने शेयर किया अपना स्टाइलिश मेकअप वीडियो, फैंस बोले-टाइमलेस ब्यूटी
- एक्ट्रेस नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में नीतू ने अपना मेकअप दिखाया. उनकी खूबसूरती देख फैंस भी हैरान रह गए और उन्हें टाइमलेस ब्यूटी कह रहे हैं.

बॉलीवुड दिवगंत अभिनेता ऋषि कपूर की पत्नी और एक्ट्रेस नीतू कपूर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है. अपने सोशल मीडिया हैंडल ने नीतू हमेशा ही फैंस के साथ फोटो वीडियो शेयर कर जुड़ी रहती है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर दोस्तों संग गेट टुगेदर की फोटोज शेयर की थी. इसमें नीतू कपूर, अनु रंजन और आलिया की मां सोनी राजदान सभी पार्टी करते नजर आ रहे थे.
अब नीतू ने लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में नीतू किसी स्पेशल इवेंट के लिए तैयार हो रही है. पहले वह बालों को मेकओवर करती नजर आती हैं. फिर पल भर में ही वह ब्लू सूट में रेडी हो जाती है. तैयार होने के बाद नीतू बेहद खूबसूरत लग रही है. 62 साल में भी नीतू की खूबसूरती देख फैंस उन्हें टाइमलेस ब्लूटी कह रहे हैं.
बता दें कि नीतू जिस स्पेशल इवेंट के लिए तैयार हुईं है उसका नाम है सुपर डांसर 3. जी हां जल्द ही नीतू डांस रिएलिटी शो सुपर डांसर 4 में गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी. हाल ही में इस खबर की चर्चा थी. लेकिन अब नीतू ने अपने इस मेकअप वीडियो पोस्ट में खुद ये बात बताई है. उन्होंने अपने पोस्ट में #superdancerchapter4 लिखा है. खबर है कि नीतू के साथ इस शो के कंटेस्टेंट और जज सभी ऋषि कपूर को ट्रिब्यूट देंगे. बता दें कि कुछ समय पहले नीतू इंडियन आइडल 12के मंच पर भी पहुंची थी.
तारा सुतारिया ने शेयर की फोटोशूट की बीटीएस वीडियो, बोल्डनेस से बरपा रहीं कहर
अन्य खबरें
खेसारी लाल यादव के इस सॉन्ग को मिल रहे हैं धमाकेदार व्यूज
माशूका की याद में दो बोतल बीयर मंगाकर पीते नजर आए खेसारी लाल यादव
समर सिंह के सिंघम अवतार ने सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा
100 मिलियन व्यूज पार पहुंचा खेसारी लाल का धमाकेदार गाना 'अपनी तो जैसे तैसे'