नेहा धूपिया और अंगद बेदी के घर एक बार फिर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म
- नेहा धूपिया दूसरी बार मां बन चुकी हैं, उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. इस खुशखबरी को सुनने के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर लगातार बधाई देने में लगे हुए हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और एक्टर अंगद बेदी के घर एक बार फिर से किलकारी गूंज उठी है. क्योंकि एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर अंगद बेदी ने इस बारे में जानकारी दी है. इतना ही नहीं बल्कि अध नेहा की बेटी मेहर को एक भाई मिल चुका है. वैसे तो सोशल मीडिया पर नेहा धूपिया काफी एक्टिव रहती हैं, लेकिन इस बारे में एक्ट्रेस ने कोई जानकारी नहीं दी है. सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें ताबड़तोड़ बधाई मिलती हुई नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर प्यारा सा पोस्ट शेयर कर अंगद बेदी ने अपने बेटे का स्वागत किया है.
अंगद बेदी ने अपने पोस्ट में लिखा है- आ गया है बेदी बॉय. सोशल मीडिया पर अंगद बेदी ने नेहा धूपिया के संग फोटो शेयर करते हुए फैंस से इस खुशखबरी को साझा किया है. साल 2018 में अंगद बेदी और नेहा धूपिया शादी के बंधन में बंधे थे. 2018 में ही नेहा धूपिया ने बेटी मेहर को जन्म दिया था. दऱअसल ऐसी खबर आई थी किया नेहा धूपिया शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. यहीं कारण था कि एक्ट्रेस ने इतनी जल्दबाजी में शादी कर ली.
Mumbai Cruise Drugs Bust: क्या होती हैं रेव पार्टियां, किन-किन ड्रग्स का किया जाता है इस्तेमाल
कुछ समय पहले ही नेहा धूपिया के बेबी शॉवर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. नेहा धूपिया कुछ समय पहले एक शॉर्ट फिल्म देवी में नजर आई थीं. इसके अलावा नेहा अब ए थर्सडे और सनक फिल्म में नजर आने वाली हैं. विद्युत जामवाल सनक फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. अंगद बेदी की बाद करें तो हाल ही में हिना खान के संग एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे.
अन्य खबरें
क्रूज ड्रग्स पार्टी को लेकर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित आठ लोगों से पूछताछ जारी: NCB