नेहा धूपिया ने पोस्ट शेयर कर विद्युत जामवाल और नंदिता मेहतानी की सगाई के खबरों पर लगाई मुहर

Anuradha Raj, Last updated: Sun, 5th Sep 2021, 12:41 PM IST
  • साउथ और बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल को लेकर ऐसी खबर आ रही है कि एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी के संग सगाई कर ली है. 
विद्युत जामवाल अपनी गर्लफ्रेंड के संग

एक्टर विद्युत जामवाल ने अपनी फैशन डिजाइनर गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी के संग गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है. हाल ही में विद्तु जामवाल और उनकी गर्लफ्रेंड की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. उन तस्वीरों में विद्युत जामवाल और उनकी गर्लफ्रेंड ताजमहल के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर नेहा धूपिया ने एक पोस्ट शेयर कर विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी को सगाई की बधाई दी है. नेहा धूपिया के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हंगामा बरपा के रख दिया है.  विद्युत जामवाल पहली बाक अपनी गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी के संग ऑफिशियल तौर पर नजर आए. 

इतना ही नहीं बल्कि नंदिता ने अपने फिंगर में जो रिंग पहन रखा है, उसने भी सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी ने ताजमहल के सामने खड़े हो जिस तरीके से पोज दिया, उसी दौरान से कहा जाने लगा कि उन्होंने सगाई कर ली है.नेहा धूपिया ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर नंदिता और विद्युत जामवाल की फोटो शेयर कर हार्ट की इमोजी बनाई है, और लिखा है- सबसे अच्छी खबर. विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी बधाई.

नेहा धूपिया पोस्ट

पंकज त्रिपाठी के बर्थडे पर जानें उनकी लव स्टोरी, 10वीं क्लास में हो गया था प्यार

इन दिनों विद्युत जामवाल अपनी अपकिंग फिल्म खुदा हाफिज की शूटिंग लखनऊ में कर रहे हैं. खुदा हाफिज का निर्देशन फारुक कबीर ने किया था. ये फिल्म पिछले साल ओटीटी पर रिलीज की गई थी. कमांडो से विद्युत जामवाल ने बॉलीवुड में एंट्री की थी. इस फिल्म में विद्युत जावाल के एक्शन को खूब पसंद किया गया था. विद्युत जामवाल के एक्शन सीन्स को फैंस कूब पसंद करते हैं.  फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है.

 

अन्य खबरें