रोमांटिक डिनर डेट पर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने काटा केक, वीडियो वायरल
- बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ हाल ही में रोहनप्रीत सिंह संग शादी के बंधन में बंधी है. सोशल मीडिया पर इनकी शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुईं, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. अब इस कपल के डिनर डेट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ पिछले काफी समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाई हुईं है. हालांकि अब नेहा शादी के बंधन में रोहनप्रीत सिंह संग बंध चुकी हैं. लेकिन उनके फैंस अभी भी ये जानने के लिए उत्साहित रहते हैं, कि आखिर कैसी चल रही है दोनों की लाइफ. तो वहीं नेहा कक्कड़ भी वीडियो और फोटो शेयर कर खुद के बारे में अपडेट करती रहती हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में देखने को मिल रहा है कि नेहा अपने पति रोहनप्रीत सिंह संग एक रोमांटिक डिनर डेट पर गईं है. सोशल मीडिया पर तेजी से उनका वीडियो वायरल होता हुआ नजर आ रहा है. जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ एक साथ केक कट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि लोगों को धन्यवाद करते हुए भी नेहा कक्कड़ दिखाई दे रही हैं.
अभिनेता विजय राज गिरफ्तार,महिला क्रू मेंबर के साथ छेड़छाड़ का आरोप
नेहा कक्कड़ के वायरल हो रहे इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स करने में लगे हुए और अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. फिलहाल ये कपल मैरिड लाइफ को एंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में अपने अपकमिंग सॉन्ग की घोषणा रोहनप्रीत सिंह ने की है, उस सॉन्ग का नाम है एक्स कालिंग. सोशल मीडिया पर रोहनप्रीत सिंह ने पोस्टर शेयर कर इस बारे में जानकारी दी थी, जिसमें उनके साथ अवनीत कौर नजर आ रही थीं.
अन्य खबरें
अक्षय कुमार और कृति सेनन इस दिन से शुरू करेंगे अपनी फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग
कपिल शर्मा से कियारा आडवाणी की तरह साड़ी पहनने के लिए जब अक्षय कुमार ने कहा…