नेहा कक्कड़ के बचपन का वीडियो हुआ वायरल, जागरण में गाना गाते आईं नजर
सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों रोहनप्रीत के साथ अपनी शादी की तैयारियों में लगी हुई हैं. सोशल मीडिया पर शादी की खबरें वायरल होने के बाद नेहा और रोहनप्रीत ने इस पर मुहर लगाई थी. हाल ही में नेहा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो जागरण में गाना गाते नजर आ रही हैं.
वीडियो में नेहा चड्डी पहन के फूल खिला है गाती नजर आ रही हैं. साथ ही वह गाने के अंत में बोल साचे दरबार की जय कहलाना नहीं भूलती. नेहा ने ब्लू कलर की रफल ड्रेस पहनी है और उनके बाल छोटे हैं.
वीडियो को नेहा कक्कड़ के किसी फैन पेज द्वारा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. लोग वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो को अब तक 74 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
नेहा ने हाल ही में गुलाबी कलर के सलवार सूट में अपने फैंस के लिए फोटो शेयर की थी जिसका हैशटैग था #NehuDaVyah. फोटो पर कैप्शन लिखते हुए नेहा ने लिखा- ‘आजा चल व्याह करावाइए लॉकडाउन विच कट होने खरचे’. डॉयमंड दा छल्ला गाने में ये मेरी फेवरेट लाइन है आपकी कौन सी है?
खबरों कि मानें तो इसी अक्टूबर को नेहा कक्कड़ अपने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत संग सात फेरे लेंगी. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह दिल्ली में अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शादी करने वाले हैं.
नेहा कक्कड़ इस दिन बनेगी रोहनप्रीत सिंह की दुल्हनियां, शादी की डेट आई सामने!
अपने रिलेशनशिप को स्वीकार करते हुए नेहा कक्कड़ ने एक फोटो शेयर किया था, जिसमें वो रोहनप्रीत सिंह के साथ नजर आ रही थीं. इस फोटो को शेयर करने के बाद कैप्शन में नेहा ने लिखा था-तुम मेरे हो. तो वहीं रोहनप्रीत ने नेहा कक्कड़ के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- नेहा बाबू, आई लव यू सो मच मेरी जान, हां मैं सिर्फ तुम्हारा ही हूं. मेरी लाइफ.
तनिष्क ऐड को लेकर आया बॉलीवुड से रिएक्शन, कंगना ने कहा लव जिहाद
अन्य खबरें
बॉलीवुड को अलविदा कहने के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर ट्रोल हुईं सना खान
भोजपुरी नवरात्रि सॉन्ग: पवन सिंह का 'नौ दिन नवरात्र' गाना रिलीज, वीडियो वायरल
नागिन 5 की आदि नागिन सुरभि चंदना रियल लाइफ में हैं बेहद बोल्ड, देखें फोटो
कंगना ने फिर साधा उद्धव सरकार पर निशाना, कहा- बार-रेस्त्रां खुले लेकिन मंदिर बंद