नेहा कक्कड़ पर चढ़ा शादी का रंग, गुलाबी सूट पहनकर बोलीं-आजा चल व्याह करवाइए..

Smart News Team, Last updated: Sun, 11th Oct 2020, 7:37 PM IST
  • सिंगिंग क्वीन नेहा कक्कड़ इन दिनों पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में है. हाल ही में नेहा ने रोहन के साथ फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार किया. वहीं अब नेहा ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो खूब पसंद की जा रही है.
गुलाबी सूट में खूबसूरत लग रही नेहा कक्कड़. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

सिंगर नेहा और रोहनप्रीत के रिलेशनशिप की खबरें जबसे सामने आई है तब से दोनों की शादी की खबरें भी जोर पर हैं. खबरों की मानें तो दोनों इसी महीने के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं. हालांकि नेहा या रोहनप्रीत की तरफ से अभी इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है. वहीं उनके लेटेस्ट पोस्ट को देख फैंस कह रहे हैं कि नेहा पर शादी का रंग चढ़ चुका हैं.

दरअसल नेहा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वह गुलाबी सलवार सूट और खुले बालों में बेहद खूबसूरत लग रही है. वहीं उनके चेहरे की चमक बता रही है कि वह काफी खुश हैं. साथ अपने पोस्ट के कैप्शन में नेहा ने डायमंड द छल्ला गाने के लाइन लिखे हैं- आजा चल व्याह करवाइये, लॉकडाउन विच कट होने खर्चे.

निया शर्मा के ग्लैमरस लुक ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, देखें Photo

नेहा के पोस्ट पर फैंस तो जमकर लाइक व कमेंट कर ही रहे हैं. लेकिन रोहनप्रीत ने भी नेहा के पोस्ट पर लिखा है-“चलो चलो करवाइये व्याह.” नेहा और रोहनप्रीत की जोड़ी काफी पसंद की जा रही है. अब सभी नेहा को दुल्हन के रूप में देखने का इंतजार कर रहे हैं.

सुरभि ज्योति और दर्शन रावल के नए सॉन्ग 'जुदाईयां' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज

 

अन्य खबरें