Nehu Da Vyah:शादी से पहले रिलीज हुआ नेहा-रोहनप्रीत का रोमांटिक गाना नेहू द व्याह
- सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. साथ ही साथ दोनों अपने नए सॉन्ग 'नेहू द व्याह' के भी प्रमोशन में लगे हुए हैं. आज ये गाना रिलीज हो गया है. शादी के पहले नेहा और रोहनप्रीत के इस रोमांटिक गाने को खूब पसंद किया जा रहा है.

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के रिलेशनशिप की खबरें जबसे सोशल हुई है तब से नेहा अपनी शादी को खबरों को लेकर छाई हुई है. हाल ही में नेहा ने रोहनप्रीत सिंह संग अपने रोका सेरेमनी की वीडियो भी शेयर की थी. सोशल मीडिया पर नेहा के वेडिंग कार्ड की फोटो भी खूब वायरल हुई.अब जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
लेकिन शादी के पहले रोहनप्रीत और नेहा का मच अवेटेड सॉन्ग 'नेहू द व्याह' रिलीज हो गया है. रिलीज होने के साथ ही ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. फैंस भी नेहा के इस गाने का बेसब्री के इंतजार कर रहे थे. अब आखिरकार नेहू द व्याह सॉन्ग रिलीज हो चुका है.
नेहू द व्याह रोमांटिक सॉन्ग है, जिसे देसी म्यूजिक फैक्ट्री के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. गाने को नेहा कक्कड़ औऱ रोहनप्रीत सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. इसके लिरिक्स और कंपोज भी नेहा ने ही किया है. वहीं इसे म्यूजिक रजत नागपाल ने दिया है. गाने में नेहा और रोहनप्रीत काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने में नेहा औऱ रोहनप्रीत के प्यार से लेकर शादी की जर्नी को दिखाया गया है.
मनोज वाजपेयी- दिलजीत की कॉमेडी से भरपूर फिल्म सूरज पे मंगल भारी का ट्रेलर रिलीज
नेहा ने कल अपने रोके की वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए नेहू द व्याह के बारे में भी एक पोस्ट लिखी थी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- 'नेहू द ब्याह' वीडियो कल रिलीज होगा. तब तक मेरे फैंस के लिए एक छोटा सा गिफ्ट. ये हमारी रोका सेरेमनी का क्लिप है. मैं रोहनप्रीत और उनके परिवार से बहुत प्यार करती हूं.
नेहू द व्याह गाने को तो फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. गाने में नेहा और रोहनप्रीत एक लविंग कपल के तौर पर देखे जा सकते हैं. साथ ही दोनों के बीच बॉन्डिंग भी नजर आ रही है. अब रोके और गाने के बाद सभी को नेहा की शादी का इंतजार है. वैसे खबर है कि नेहा और रोहनप्रीत ग्रैड सेरेमनी से पहले कोर्ट मैरिज कर सकते है
कब और कैसे रोहन प्रीत सिंह के प्यार में पड़ीं नेहा कक्कड़, पढ़ें लव स्टोरी
अन्य खबरें
नेहा कक्कड़ से शादी करना चाहते थे हिमांश कोहली, जानें आखिर क्यों हुआ था ब्रेकअप
मनोज वाजपेयी- दिलजीत की कॉमेडी से भरपूर फिल्म सूरज पे मंगल भारी का ट्रेलर रिलीज
कब और कैसे रोहन प्रीत सिंह के प्यार में पड़ीं नेहा कक्कड़, पढ़ें लव स्टोरी
पति डेनियल वेबर को इस खास अंदाज में सनी लियोनी ने किया बर्थडे विश