नेहा कक्कड़ ने बचपन की फोटो शेयर कर विश किया हैप्पी भाईदूज

भाईदूज का त्योहार भाई-बहन की जिंदगी में काफी खास होता है. इस दिन बहन अपने भाई का तिलक करती है, साथ ही उनकी सफलता, सेहत और मनोकामना पूर्ति की कामना करती हैं. बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों पति रोहनप्रीत के साथ दुबई में हनीमून मना रही हैं.
हाल ही में भाईदूज के मौके पर नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम अकाउंट से बचपन की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में नेहा के साथ उनके भाई टोनी कक्कड़ और बहन सोनू कक्कड़ नजर आ रहे हैं. फोटो में नेहा कक्कड़ रोते हुए नजर आ रही हैं.
फोटो में नेहा रोते हुए बहुत ही क्यूट लग रही हैं और अपना हाथ आगे बढ़ा रही हैं.
दिवाली के दिन एक ही सूट में नजर आईं श्वेता तिवारी और दिशा परमार, कौन है बेस्ट ?
नेहा कक्कड़ ने अपने बचपन की तस्वीर को शेयर करते हुए भाईदूज की बधाइयां दी. नेहा पोस्ट में लिखा, "दुनिया के बेस्ट भाई और बेस्ट बहन को हैप्पी भाईदूज. जिस तरह से सोनू दीदी ने मुझे और टोनी भैयू को पकड़ा हुआ है, उनका प्यार हमेशा से हमारे लिए ऐसा ही रहा है. बल्कि इससे ज्यादा रहा है. सोनू दीदी और टोनी भैयू को मेरा ढेर सारा प्यार. फोटो में छोटी नेहू को पहचानिए." फोटो में नेहा कक्कड़ का क्यूट अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. नेहा के फैंस कमेंट्स करते नहीं थक रहे हैं.
छठ पूजा में महज कुछ दिन बाकी, सुने दिल छू लेने वाला छठ माई गीत
अन्य खबरें
जापानी गर्ल्स ग्रुप ने किया नाच मेरी रानी पर गजब डांस, नोरा भी हुईं इंप्रेस
दिवाली पर उर्वशी रौतेला ने परिवार के साथ की खूब मस्ती, देखें वीडियो
छठ पूजा में महज कुछ दिन बाकी, सुने दिल छू लेने वाला छठ माई गीत
शाहरुख ने अबराम और आराध्या को लेकर कही थी ये बात, बिग बी ने दिया था ये रिएक्शन