नेहा कक्कड़ ने बचपन की फोटो शेयर कर विश किया हैप्पी भाईदूज

Smart News Team, Last updated: Mon, 16th Nov 2020, 8:36 PM IST
नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम अकाउंट से बचपन की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में नेहा के साथ उनके भाई टोनी कक्कड़ और बहन सोनू कक्कड़ नजर आ रहे हैं. फोटो में नेहा कक्कड़ रोते हुए नजर आ रही हैं.
नेहा कक्कड़ ने बचपन की फोटो शेयर कर विश किया हैप्पी भाईदूज

भाईदूज का त्योहार भाई-बहन की जिंदगी में काफी खास होता है. इस दिन बहन अपने भाई का तिलक करती है, साथ ही उनकी सफलता, सेहत और मनोकामना पूर्ति की कामना करती हैं. बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों पति रोहनप्रीत के साथ दुबई में हनीमून मना रही हैं.

हाल ही में भाईदूज के मौके पर नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम अकाउंट से बचपन की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में नेहा के साथ उनके भाई टोनी कक्कड़ और बहन सोनू कक्कड़ नजर आ रहे हैं. फोटो में नेहा कक्कड़ रोते हुए नजर आ रही हैं.

फोटो में नेहा रोते हुए बहुत ही क्यूट लग रही हैं और अपना हाथ आगे बढ़ा रही हैं.

दिवाली के दिन एक ही सूट में नजर आईं श्वेता तिवारी और दिशा परमार, कौन है बेस्ट ?

 

नेहा कक्कड़ ने अपने बचपन की तस्वीर को शेयर करते हुए भाईदूज की बधाइयां दी. नेहा पोस्ट में लिखा, "दुनिया के बेस्ट भाई और बेस्ट बहन को हैप्पी भाईदूज. जिस तरह से सोनू दीदी ने मुझे और टोनी भैयू को पकड़ा हुआ है, उनका प्यार हमेशा से हमारे लिए ऐसा ही रहा है. बल्कि इससे ज्यादा रहा है. सोनू दीदी और टोनी भैयू को मेरा ढेर सारा प्यार. फोटो में छोटी नेहू को पहचानिए." फोटो में नेहा कक्कड़ का क्यूट अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. नेहा के फैंस कमेंट्स करते नहीं थक रहे हैं. 

छठ पूजा में महज कुछ दिन बाकी, सुने दिल छू लेने वाला छठ माई गीत

अन्य खबरें