'भाभी जी घर पर हैं' में अब नेहा पेंडसे निभाएंगी गोरी मेम का किरदार
- एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने हाल ही पॉपुलर शो 'भाभी जी घर पर हैं' को छोड़ दिया था. इसमें सौम्या अनिता मिश्रा उर्फ गोरी मेम का किरदार निभा रही थीं. अब भूमिका में एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम नेहा पेंडसे नजर आएंगी.

टीवी का पॉपुलर धारावाहिक भाभी जी घर पर हैं में अब सौम्या टंडन की जगह एक्ट्रेस नेहा पेंडसे नजर आएंगी. हाल ही में सौम्या ने किसी निजी कारणों से इस शो को छो़ड़ दिया. सौम्या लंबे समय से इस शो में अनिता मिश्रा उर्फ गोरी मेम का किरदार निभा रही थी. सौम्या के शो छो़डने के बाद मेकर्स नई अनिता की तलाश कर रहे थे, जो गोरी मेम के किरदार में फिट बैठे.
अब गोरी मेम की तलाश पूरी हो गई है. भाभी जी घर पर हैं के मेकर्स ने नई अनिता के लिए एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम नेहा पेंडसे को चुना है. अब नेहा इस शो में अनिता भाभी के रूप में जल्द ही आपसे मिलने वाली है.
नेहा पेंडले मेडम मेडम और कई टीवी धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं. वह बिग बॉस 12 में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं. छोटे पर्दे के साथ ही नेहा ने फिल्मों में भी काम किया है. वह प्यार कोई खेल है, देवदास, तुमसे अच्छा कौन है, दिल तो बच्चा है जी, कुरुक्षेत्र जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में काम कर चुकी हैं. हाल ही रिलीज हुई फिल्म सूरज पर मंगल भारी में भी नेहा पेंडसे नजर आई थी.
वहीं बात करें पुरानी अनिता भाभी यानी सौम्या टंडन की तो, सौम्या पांच सालों तक भाभी जी घर पर हैं का हिस्सा रहीं. शो के शुरुआत से ही वह गोरी मेम का किरदार निभा रही थी. लेकिन उन्होंने अगस्त 2020 में शो को अलविदा कह दिया .अब नेहा पेंडसे गोरी मेम के किरदार में नजर आएंगी.
अन्य खबरें
पवन सिंह का धमाकेदार गाना 'छोटकी ननदी रे' यूट्यूब पर मचा रहा धूम, देखें वीडियो
निरहुआ और आम्रपाली दुबे का गाना ‘रजाई में से ताकी’ हो रहा जमकर वायरल, देखें
खेसारी लाल और अक्षरा सिंह का गाना 'आग लगे ना राजा' यूट्यूब पर मचा रहा धमाल
तमन्ना भाटिया का ग्लैमरस वीडियो इंटरनेट पर वायरल, देखें ग्लैमरस लुक