सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अनीता भाभी की जगह दिखाई देंगी नेहा पेंडसे

टेलिविजन के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में नई गोरी मेम यानी अनीता भाभी नजर आने वाली हैं. जी हां सहीं सुना आपने सीरियल में सौम्या की जगह लेंगी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे. दरअसल &tv ने एक प्रोमो जारी किया जिसमें अनीता की जगह नेहा पेंडसे नजर आ रही हैं. यह एपिसोड 15 फरवरी को प्रसारित किया जाएगा.
साल 2015 से शो में यह किरदार एक्ट्रेस नेहा पेंडसे निभा रही थीं लेकिन अगस्त 2020 में उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था जिसके बाद अब शो में नेहा पेंडसे की एंट्री हुई है. शो का प्रोमो भी अब सामने आ गया है. प्रोमो में नेहा पेंडसे अनीता भाभी के लुक में नजर आ रही हैं. नेहा से पहले सौम्या टंडन अनीता भाभी के किरदार में थीं.
प्रोमो शेयर करते हुए नेहा ने लिखा- क्योंकि अब भाभीजी घर पर हैं. थैंक्यू मुझे कंसीडर करने के लिए. इस रोल कोस्टर राइड का मजा लेने के लिए तैयार. प्रोमो में नेहा रेड कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. नेहा, अनीता के लुक में बहुत ही अच्छी लग रही हैं.
वहीं बात करें नेहा की तो नेहा छोटे पर्दे का जाना माना चेहरा हैं. वह बचपन से एक्टिंग कर रही हैं. 36 साल की नेहा ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. नेहा प्यार कोई खेल नहीं, देवदास, दाग: द फायर, दीवाने, तुमसे अच्छा कौन है, स्वामी और सूरज पे मंगल भारी जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वो कई मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
अन्य खबरें
खेसारी लाल यादव का गाना 'हार गया मेहरारू से' वायरल, दर्शकों को आ रहा पसंद
कैटरीना कैफ के दिलकश अंदाज को देख फैंस ने कहा-बार्बी डॉल
काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की दीवाना बना देने वाली दिलकश फोटो, देखें
मधु शर्मा की बोल्ड फोटो हुई सोशल मीडिया पर वायरल, एक्ट्रेस का दिखा सिजलिंग लुक