इस हफ्ते वीकेंड होगा खास, OTT पर रिलीज होंगी ये बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज, देखें डिटेल्स

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 22nd Sep 2021, 2:08 PM IST
  • ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते नई फिल्मों और वेबसीरीज का धमाका होने वाला है, जिसके साथ आपका वीकेंड भी खास होने वाला है. तो चलिए जानते हैं इस हफ्ते ऑनलाइ प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली नई फिल्मों और वेबसीरीज की स्ट्रीमिंग डेट की लिस्ट.
इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज. फोटो साभार-हिन्दुस्तान

दर्शकों में नेटफ्लिक्स, जी5, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार, डिज्नी जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज देखने का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है. दर्शकों के पसंद को देखते हुए अब खूब वेब सीरीज बनाए जा रहे हैं. पहले वेब सीरीज का निर्माण ज्यादातर विदेशों में होता था,लेकिन अब भारतीय सिनेमा के निर्देशक भी ओटीटी की तरफ रुख करते हुए वेब सीरीज का बना रहे हैं. वहीं कोरोना काल में सिनेमाघरों के बंद होने के बाद कई बड़ी फिल्मों को सीधे ओटीटी पर ही रिलीज कर दिया गया. 

ऐसे में लोग ये जानने को लेकर काफी उत्सुक है कि इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्या धमाका होने वाला है. आपको बता दें कि हफ्ते ओटीटी पर बड़ी फिल्मो से लेकर वेब सीरीज की बौछार होने वाली है. तो चलिए नजर डालते हैं इस हफ्ते नेटफ्लिक्स, जी5, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार, डिज्नी जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्म और वेब सीरीज की लिस्ट पर.

KKK 11 Winner: अर्जुन बिजलानी ने जीती खतरों के खिलाड़ी की ट्रॉफी ! सोशल मीडिया पर बधाईंया मिलनी शुरू

मिडनाइट मास - ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर 24 सितंबर को स्ट्रीमिंग होगी. इसका निर्देशन माइक फ्लैनगन ने किया है और इसमें केट सीगल, जैच गिलफोर्ड, हामिश लिंकलेटर जैसे कलाकार नजर आएंगे.

कोटा फैक्ट्री 2 - कोटा फैक्ट्री सीजन 2, सितंबर 24 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग की जाएगी. कोटा फैक्ट्री 2 का निर्देशन राघव बाबू द्वारा किया गया है, इसमें जितेंद्र कुमार, अहसास चन्ना, मयूर मोरे जैसे कलाकार अहम भूमिका में दिखाई देंगे,

बर्ड्स ऑफ पैराडाइज - अमेजन प्राइम पर ये फिल्म, 24 सितंबर आएगी. ह एक अमेरिकी फिल्म है जो 2019 के उपन्यास 'ब्राइट बर्निंग स्टार्स' पर आधारित है. इसका निर्देशन सारा अदीना स्मिथ द्वारा किया गया है.

प्रॉमिसिंग यंग वुमन - एमराल्ड फेनेल के डायरेक्शन में बनी प्रॉमिसिंग यंग वुमन को एचबीओ मैक्स पर 24 सितंबर को देखा जा सकेगा.

गोलियत सीजन 4 - अमेज़न प्राइम वीडियो इसकी स्ट्रीमिंग 24 सितंबर को की जाएगी.

द स्टार्लिंग - द स्टार्लिंग कॉमेडी ड्रामा फिल्म है नेटफ्लिक्स पर इसकी स्ट्रीमिंग की जा चुकी है.

सुपर डांसर के बाद शिल्पा शेट्टी के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, इस शो को करेंगी जज

अन्य खबरें