मां बनने के बाद काम पर लौटीं करीना कपूर,डिस्कवरी प्लस के फूड शो में आएंगी नजर
- हाल ही दूसरी बाप मां बनीं एक्ट्रेस करीना कपूर वापस काम पर लौट आई हैं. 22 मार्च को करीना बांद्रा में शूटिंग के लिए पहुंची. करीना डिस्कवरी प्लस के स्टार Vs फ़ूड शो में नजर आएंगी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर पिछले महीने 21 फरवरी को दूसरी बार मां बनी है. मां बनने के लगभग एक महीने बाद ही करीना काम पर लौट आई. हाल ही करीना बांद्रा में शूटिंग के लिए पहुंची. इसकी कई फोेटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें करीना बेहद खूबसूरत लग रही है. उनकी फिगर और खूबसूरती देख पता ही नहीं चल रहा है कि वह हाल ही में नई नई दूसरी बार मां बनी है.
फिलहाल करीना को लेक ताजा खबर है कि एक्ट्रेस डिस्कवरी प्लस के स्टार Vsफूड शो के एक एपिसोड में नजर आने वाली है. इस अपकमिंग शो के लिए करीना ने हाल ही में शूटिंग शुरू की. कोविड-19 को देखते हुए शो की शूटिंग बांद्रा में की गई, जो करीना के घर के नजदीक है.
वहीं करीना ने सोशल मीडिया पर सेट से अपनी फोटो शेयर की है. फोटो को शेयर करते हुए करीना ने बताया कि- ये फोटो डिस्कवरी प्लस के कुकिंग शो के सेट की है. शो बस 28 दिन बाद आने वाला है. करीना इस फोटो में बेहद खूबसूरत लग रही है और फैंस भी उनके पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं कई लोग कमेंट कर उनके काम पर लौटनी की सराहना भी कर रहे हैं.
करीना अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी लागतार काम करती रहीं. प्रेग्नेंसी के अंतिम दौर में भी उन्होंने कई विज्ञापन के लिए फोटोशूट कराया. वहीं प्रेग्नेंसी से पहले उन्होंने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग भी पूरी कर ली थी. इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान नजर आएंगी. फिल्म क्रिस्मस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है.
शिल्पा शेट्टी ने योगासन करते हुए शेयर किया वीडियो और बताया फिटनेस का मूलमंत्र
अन्य खबरें
बैलगाड़ी में बैठ निधि झा चली ‘नदिया के पार’, इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो
'मंगिया सजा के दुल्हनिया बना ला' गाने में दिखा मोनालिसा और खेसारी लाल का रोमांस
निरहुआ का होली सॉन्ग 'गोड़ लागी पहुना' यूट्यूब पर मचा रहा गदर, देखें वीडियो
'सीम के तरे' गाने में शुभी शर्मा संग रोमांस करते नजर आए खेसारी लाल, देखें