नवजात शिशु ने जन्म लेते ही हटाया डॉक्टर का मास्क, फोटो वायरल

Smart News Team, Last updated: Fri, 16th Oct 2020, 7:41 PM IST
  • वैसे तो सोशल मीडिया पर हमेशा ही कोई ना कोई फोटो वीडियो वायरल होती रहती है. लेकिन इस बार जो फोटो तेजी से वायरल हो रही है उसे कोरोना के जल्द खत्म होने का शुभ संकेत बताया जा रहा है. दरअसल जो फोटो वायरल हो रही है उसमें एक नवजात डॉक्टर के चेहरे से मास्क हटाता दिखाई दे रहा है.
जन्म लेते ही नवजात ने हटाया डॉक्टर का मास्क. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

कोरोना महामारी दुनियाभर में कहर बरपा रही है. अब सभी इससे छुटकारा पाना चाहते हैं. वहीं इसकी वैक्सीन ना आने के कारण सावधानी के लिए दो गज की दूरी और मास्क ही अभी उपचार है. लेकिन लोग मास्क लगाते लगाते उब गए हैं. सभी इस महामारी के साथ साथ मास्क से भी छुटकारा चाहते हैं. ऐसे में इनदिनों सोशल मीडिया पर एक अजीब किस्सा देखने को मिला.

हाल ही में यूएई के गायनोकॉलोजिस्ट डॉक्टर समीर चेएब @dr.samercheaib ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की,जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.दरअसल डॉ. समेर ने जो फोटो शेयर की उसमें एक नवजात डॉक्टर के मुंह से उनका मास्क हटाता हुआ नजर आ रहा है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हम सभी को यह इशारा है कि क्या हम मास्क जल्द उतारने वाले हैं.

Sandalwood Drug Case: विवेक ओबेरॉय की पत्नी प्रियंका को क्राइम ब्रांच का नोटिस

सोशल मीडिया पर ये फोटो खूब वायरल हो रही है और लोग इसे कोरोना व मास्क से मुक्ति का संकेत बताया जा रहे हैं. डॉ. समेर ने 5 अक्टूबर को इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. फोटो में एक डॉक्टर नवजात को हाथ में लिए हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो पर लोग जमकर लाइक व कमेंट कर रहे हैं.

नवजात के इस फोटो ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. लोग कोरोना से त्रस्त आ चुके हैं. दुनियाभर के वैज्ञानिक और डॉक्टर कोरोना की वैक्सीन बनाने में लगे हैं. लेकिन अबतक इसमें सफलता हासिल नहीं हुई. ऐसे में लोगों को अब बस सिर्फ किसी चमत्कार का ही इंतजार है.

सिंगर कुमार सानू हुए कोरोना पॉजिटिव, लॉस ऐंजेलिस जाने का प्लान कैंसिल

अन्य खबरें