अर्जुन बिजलानी के संग निया शर्मा का दिखा रोमांटिक अंदाज, वायरल हुई खूबसूरत फोटो

Smart News Team, Last updated: Thu, 11th Feb 2021, 6:03 PM IST
  • अर्जुन बिजलानी और निया शर्मा की फोटो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. वायरल हो रही फोटो में दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है, जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही जमकर कॉमेंट की बरसात भी कर रहे हैं. 
निया शर्मा और अर्जुन बिजलानी

छोटे पर्दे की बोल्ड और टैलेंटेड एक्ट्रेस निया शर्मा आए दिन किसी ना किसी कारण से चर्चा में बनी रहती हैं. फैंस उनके हर अंदाज को खूब पसंद करते हैं, साथ ही जमकर तारीफ भी करते हैं. वायरल हो रही फोटो में निया शर्मा का बेहद ही खूबसूरत अंदाज देखने को मिल रहा है. दरअसल हाल ही में निया शर्मा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. 

इन तस्वीरों में निया शर्मा के संग अर्जुन बिजलानी भी नजर आ रहे हैं. फोटो में दोनों का बेहद ही रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है. जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. निया शर्मा के इन तस्वीरों को शेयर करने के बाद अर्जुन बिजलानी ने उस पर कॉमेंट करते हुए लिखा है सलाम आयत. इनकी तस्वीरों और कॉमेंट को देख ये कहना तो बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि जल्द ही ये दोनों किसी नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं. 

सारा अली खान का फनी वीडियो देख फैन्स दे रहे ऐसे रिएक्शन, देखें वीडियो

 हालांकि फोटो शेयर करते हुए इन्होंने इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. मालूम हो इससे पहले निया शर्मा और अर्जुन बिजलानी एक साथ इश्क में मरजावां सीरियल में भी नजर आ चुके हैं.  वर्क फ्रॉन्ट कि बात करें तो जल्द ही निया शर्मा जमाई 2.0 सीजन 2 में नजर आने वाली हैं.

अन्य खबरें