निधि झा और पवन सिंह का ये हॉट रोमांटिक सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर मचा दिया बवाल

Smart News Team, Last updated: Sun, 11th Oct 2020, 11:07 PM IST
  • भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा और स्टार पवन सिंह का एक सुपर रोमांटिक गाना ‘खैबू का कटहर’ इन दिनों यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने के वीडियो में निधि बेहद ही बोल्ड अंदाज के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही दोनों की जोड़ी उनके सभी फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. 
Nidhi Jha Pawan Singh Song Khaibu Ka Katahar

भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा और स्टार पवन सिंह का रोमांटिक गाना 'खैबु का कटहर' का वीडियो यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही गाने को सोशल मीडिया पर लोगों के बीच काफी पसंद भी किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो में निधि झा और पनम सिंह की लाजवाब रोमांटिक केमिस्ट्री उनके तमाम फैंस को काफी पसंद भी आ रही है. ये गाना इन दोनों की फिल्म 'धड़कन' का है. साथ ही उनके फैंस द्वारा गाने 'खैबु का कटहर ' को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने को पवन सिंह और इंदू सोनाली ने गाया है. 

इसके अलावा गाने को मनोज मतलबी ने लिखा है और इसके म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा हैं. इस गाने मपर अब तक 26,459,188 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही फैंस इस वीडियो पर काफी तेजी से लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं और साथ ही फैंस उस वीडियो को काफी तेजी से शेयर कर रहे हैं. वहीं ऐसा कोई पहली बार नहीं है जब दोनों का कोई सॉन्ग वीडियो जम कर वायरल हो रहा हो इससे पहले भी कई बार दोनों के रोमांटिक गाने यूट्यूब पर बवाल मचा चुके हैं. इसके अलावा निधि झा अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए काफी जुड़ी रहती हैं. वो अक्सर ही अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. 

निधि झा अपनी खूबसूरत अदाओं के साथ-साथ अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. निधि झा के लाखों से भी ज्यादा फैंन फॉलोंगि हैं, जो उनको फॉलो करने के साथ-साथ उनके द्वारा शेयर की गई हर फोटो और वीडियो पर लाखों में लाइक्स के साथ-साथ कमेंट्स कर उनकी काफी तारीफें भी करते हैं. निधि झा की बात की जाए तो निधि झा को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. निधि का झा को सभी इंडस्ट्री में लूलिया के नाम से भी जाना जाता है. भोजपुरी इंडस्ट्री में निधि झा अपने के लिए एक अलग मुकाम रखती हैं.

View this post on Instagram

#chingari #chingariapp #superstarnidhi

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05) on

निधि झा और पवन सिंह के रोमांटिक गाने फंस जाओगी जान ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

अन्य खबरें