निधि झा और पवन सिंह के रोमांटिक गाने फंस जाओगी जान ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
- भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा और पवन सिंह सुपर रोमांटिक गाना 'फंस जाआगी जान' यूट्यूब पर काफी तेजी से वारयल हो रहा है और साथ ही यूट्यूब पर जम कर बवाल मचा रहा है. इस गाने पर अब तक काफी संख्या में व्यूज आ चुके हैं. साथ ही फैंस इस गाने में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी कर रहे हैं.

भोजपुरी इंडस्ट्री के खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक निधि झा और भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार पवन सिंह का एक रोमांटिक गाना ‘फंस जाओगी जान’ काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने में दोनों के बीच की बेहद रोमांटिक केमेस्ट्री उनके सभी फैंस को काफी पसंद भी आ रही है. पवन सिंह और निधि झा जिनको लुलिया के नाम से जाना जाता हैं दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं जब भी दोनों का कोई रोमांटिक गाना आता है तो वो इतनी ही तेजी के साथ वायरल भी होने लगता है. दोनों का ये रोमांटिक गाना 'फंस जाओगी जान' यूट्यूब पर काफी देखा भी जा रहा है. इस गाने में निधि सकर्ट टॉप में बेहद हाॅट एंड बोल्ड नजर आ रही हैं.
यह गाना उनकी सुपरहिट फिल्म 'क्रैक फाइटर' का है जो साल 2019 की भोजपुरी की बड़ी हिट फिल्म थी. साथ ही इस गाने को सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखा है और भोजपुरी सिनेमा के मशहूर निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने निर्देशित किया है. इस गाने पर अब तक 11,708,715 व्यूज आ चुके हैं. इसके अलावा इस गाने पर अब तक लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं ऐसा कोई पहली बार नहीं है जब दोनों का कोई सॉन्ग वीडियो जम कर वायरल हो रहा हो इससे पहले भी कई बार दोनों के रोमांटिक गाने यूट्यूब पर बवाल मचा चुके हैं. इसके अलावा अगर एक्ट्रेस निधि झा की बात की जाए तो निधि झा को किसी परिचय की जरूरत नहीं है.
वो अक्सर अपने फैंस के साथ अपने खास पलों को शेयर करती रहती हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आते हैं. साथ ही उनके द्वारा शयेर की गई फोटो शेयर पर काफी संख्या में लाइक और कमेंट्स आते हैं और साथ ही वो उनकी काफी तारीफें भी करते हैं. साथ ही बता दें कि निधि झा कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और वो सभी फिल्में हिट साबित हुई हैं. खास बात यह है कि निधि झा भोजपुरी इंडस्ट्री में पने के लिए एक अलग मुकाम रखती हैं. निधि का झा को सभी इंडस्ट्री में लूलिया के नाम से भी जाना जाता है.
अन्य खबरें
पाखी हेगडे़ फिल्म में निभा रही हैं 65 साल की महिला का किरदार, ट्रेलर हुआ रिलीज
अपनी खूबसूरती पर काजल राघवानी को है गुमान, पोस्ट में कही ये बात
अरविंद अकेला कल्लू का सुपरहिट भोजपुरी गाना 'तीन गो मर्डर होई', देखें वीडियो
विद्या बालन ने साड़ी में शेयर की खूबसूरत फोटो, क्यूट स्माइल लगा रही चार-चांद