बैलगाड़ी में बैठ निधि झा चली ‘नदिया के पार’, इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो
- एक्ट्रेस निधि झा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में निधि झा फिल्म नदिया के पार के सॉन्ग के साथ झूमती नजर आ रही है. देसी अंदाज में निधि झा का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रही है.

भोजपुरी सिनेमा जगत में लूलिया के नाम से मशहूर एक्ट्रेस निधि का जलवा फिल्मों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी खूब देखने को मिलता है. इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस निधि झा अपने लटके झलके से फैंस को दीवाना बना देती है. इस बार भी उन्होंने अपने देसी अंदाज से फैंस को इंप्रैस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
निधि झा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है. इस वी़डियो में निधि बैलगाड़ी में सवार है. चलती बैलगाड़ी में निधि फिल्म नदिया के पार का गाना कौन दिसा में लेके चला रे में झूमती नजर आ रही है. इस गाने में निधि का ये देसी अंदाज फैंस को खूब भा रहा है.इस दौरान उन्होंने गुलाबी रंग का लहंगा पहना है और बेहद खूबसूरत लग रही है.
वहीं बात करें निधि के काम की तो इस वक्त उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वह काम कर रही हैं. वहीं निधि के कई फिल्मों की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है और पर्दे पर उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिलहाल निधि एक्टर यश कुमार के साथ बेटी नं 1 और थोड़ा प्यार थोड़ा गुस्सा जैसी दो फिल्मों में नजर आने वाली है. वहीं हाल ही में उनका सॉन्ग बंदी में है दम रिलीज हुआ था,जो अबतक काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने में भी उनके साथ यश कुमार नजर आए थे.
अन्य खबरें
'मंगिया सजा के दुल्हनिया बना ला' गाने में दिखा मोनालिसा और खेसारी लाल का रोमांस
निरहुआ का होली सॉन्ग 'गोड़ लागी पहुना' यूट्यूब पर मचा रहा गदर, देखें वीडियो
'सीम के तरे' गाने में शुभी शर्मा संग रोमांस करते नजर आए खेसारी लाल, देखें
शिल्पा शेट्टी ने योगासन करते हुए शेयर किया वीडियो और बताया फिटनेस का मूलमंत्र