जान का गाना सुन इंप्रेस हुईं निक्की तंबोली, सबके सामने कर डाला ये काम
- सलमान खान का शो बिग बॉस 14 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इस शो में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. आद दिन शो में किसी ना किसी कंटेस्टेंट में लड़ाई जरुर होती है. इसी बीच अब बिग बॉस के आदेश पर घर में म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाएगा. जिसमें निक्की तंबोली जान कुमार सानू से इंप्रेस हो जाएंगी.

सलमान खान के शो बिग बॉस 14 को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. शो में लगातार कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई देखने को मिलती है. अब इसी बीच एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट का आयोजन होने वाला है. बिग बॉस 14 के मेकर्स ने हाल ही में शो का एक नया प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. प्रोमो में राहुल वैद्य और कुमार सानू के बीच म्यूजिकल फाइट देखने को मिल रही है.
डेढ़ मिनट के प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि जान गाना गा रहे हैं, और निक्की तंबोली उनके गाने से बेहद इंप्रेस हुई नजर आ रही हैं. निक्की तंबोली गाने से इंप्रेस होकर जान को किस कर लेती हैं. तो वहीं बिग बॉस के सारे कंटेस्टेंट इस म्यूजिकल फाइट को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. प्रोमो में गौहर खान अपने हाथ में जान के नाम का एक कपड़ा लिए हुए नजर आ रही हैं.
लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला चुराते थे पैसे
तो वहीं राहुल वैद्य मैं तेनु समझावां गाते हुए नजर आ रहे हैं. प्रोमो में जान बाजीगर गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जान का गाना सुन निक्की तंबोली बेहद खुश हो जाती हैं, जैसे ही जान गाना खत्म करते हैं. निक्की तंबोली दौड़कर जान के पास जाती हैं और उन्हें हग करते हुए किस कर लेती हैं.
अन्य खबरें
लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला चुराते थे पैसे
शादी से पहले शाहिद कपूर ने मीरा से पूछा था ये सवाल, पत्नी ने ये दिया था जवाब
कंगना रनौत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में पोस्ट शेयर कर कह डाली ये बड़ी बात
कोरोना को मात देकर तमन्ना भाटिया बना रही हैं सेहत, शेयर किया वीडियो