निरहुआ- आम्रपाली की फिल्म 'आई मिलन की रात' की शूटिंग हुई पूरी, इस दिन होगी रिलीज

Smart News Team, Last updated: Wed, 18th Nov 2020, 10:17 PM IST
  • आम्रपाली और दिनेश लाल यादव की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म आई मिलन की रात काफी दिनों से चर्चा में हैं. आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है और जल्द ही यह रिलीज होने वाली है. 
निरहुआ- आम्रपाली.फोटो साभार-इंस्टाग्राम

भोजपुरी सिनेमा जगत के किंग और क्वीन के नाम से मशहूर आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की जोड़ी एक बाऱ फिर से अपकमिंग फिल्म 'आई मिलन की रात' में नजर आने वाली है. आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं और दोनों के फिल्म और गाने भी हिट होते हैं.

अब एक बार फिर से आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी पर्दे पर आग लगाने के लिए तैयार है. दोनों की फिल्म आई मिलन की रात काफी दिनों से चर्चा में थी और फैंस इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. बता दें कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और ये जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देमे वाला है.

'जनि कर तु आनाकानी' गाने में काजल राघवानी के साथ रोमांस करते नजर आए खेसारी लाल

आज निरहुआ ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो आम्रपाली दुबे के कमर में हाथ डाले रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए निरहुआ ने कैप्शन में लिखा है- माँ विंध्यवासिनी की कृपा से पूरी हुई आई मिलन की रात की शूटिंग.

भोजपुरी फिल्म आई मिलन की रात के निर्देशक है एम आई राज और निर्माता है हरीश सपकाले. दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे. ये पूरी तरह पारिवारिक फिल्म है, जो अगले साल 2021 को रिलीज होगी.

यूट्यूब पर धमाल मचा रहा खेसारी लाल का ‘ठीक है’ गाना, 5 करोड़ के पार पहुंचे व्यूज

अन्य खबरें