वीडियो में इनाया के संग आपत्तिजनक डांस करने वाला कोई और नहीं राम गोपाल वर्मा!

Anuradha Raj, Last updated: Thu, 26th Aug 2021, 5:29 PM IST
  • फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा आए दिन किसी ना किसी कारण से चर्चा में बने रहते हैं. सबसे ज्यादा तो राम गोपाल वर्मा किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से बयान देते हैं. इसी बीच राम गोपाल वर्मा की एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसके चलते उन्हें खूब ट्रोल भी किया जा रहा है. 
राम गोपाल वर्मा डांस वीडियो

राम गोपाल वर्मा की एक वीडियो ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया था. सोशल मीडिया पर राम गोपाल वर्मा की जो वीडियो वायरल हुई थी उसमें वो एक लड़की के संग आपत्तिजनक डांस करते हुए नजर आ रहे थे. राम गोपाल वर्मा की इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था. हालांकि जब ये मुद्दा बढ़ा तो राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट कर कहा कि वो नहीं हैं. राम गोपाल के इस ट्वीट के बाद उनका खूब मजाक उड़ा था. क्योंकि उससे पहले कई बार राम गोपाल वर्मा उस लड़की की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके थे.

वो लड़की कोई और नहीं इनया सुल्तान हैं. अब इनाया ने खुद एक वीडियो को ट्वीट किया है और उसमें राम गोपाल वर्मा को टैग किया है. वीडियो में इनााया रेड गाउन पहने हुए नजर आ रही हैं. तो वहीं राम गोपाल वर्मा उन्हें अजीब तरीके से दबोच कर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. राम गोपाल वर्मा के इस डांस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर उन पर खूब भड़क रहे हैं. 

अमिताभ बच्चन ने बिना फीस लिए चेहरे में किया काम, मेकर्स ने दिया ये क्रेडिट

बता दें राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा था कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है मैं बालाजी, गणपति, जीसस सबकी कसम खाकर कह रहा हूं मेरी नहीं है. उस दौरान वीडियो में फेस क्लियर नहीं आ पाया तो लोगों को लगा कि शायद उनका हमशक्ल हो. लेकिन वो ट्वीट राम गोपाल वर्मा का सिर्फ मजाक था. कुछ समय बाद राम गोपाल वर्मा ने एक फोटो पोस्ट की और लिखा खूबसूरत इनाया सुल्तान वायरल वीडियो में मेरी डांस पार्टनर. अब इनाया ने राम गोपाल वर्मा को टैग कर वीडियो शेयर किया है.

 

अन्य खबरें