फैंस के लिए दिलरुबा बनीं नोरा फतेही, Kusu Kusu गाने पर बेली डांस का Video Viral
- दिलबर दिलबर के बाद नोरा फतेही ने सत्मेव जयते 2 के लिए शानदार डांस किया है. इस बार एक्ट्रेस दिलरुबा बनकर कुसु कुसु गाने पर बेली डांस करती दिखीं. गाने में अपने मूव्स को लेकर एक बार फिर से नोरा चर्चा में है. नोरा ने इंस्टाग्राम पर कुसु कुसु गाने पर कुछ स्टेप्स दिखाए हैं, जो खूब वायरल हो रहा है.

बेली डांस की मल्लिका एक्ट्रेस नोरा फतेही का गाना कुसु कुसु हाल ही में रिलीज हुआ था. इस गाने में नोरा ने दिलरुबा बनकर सभी के होश उड़ा दिए. बता दें कि कुसु कुसु गाना फिल्म सत्यमेव जयते 2 का आइटम सॉन्ग है. इससे पहले नोरा सत्यमेव जयते के दिलबर दिलबर गाने में नजर आई थी. इस गाने में उनके बेली डांस को खूब पसंद किया गया था और इसी गाने के बाद से नोरा को काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. इसके बाद नोरा ने अपने डांस से कई फिल्मों को हिट बना दिया.
फिलहाल नोरा हाल ही में रिलीज हुए गाने कुसु कुसु को लेकर चर्चा में बनी हुई है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है,जिसमें वह दिलरुबा बनकर कुसु कुसु गाने में जबरदस्त मूव्स दिखा रही है. लेकिन वीडियो में नोरा अकेली डांस नहीं कर रही, बल्कि उनके साथ डांसर सोनाली भदौरिया भी नजर आ रही है.
Two Indias कविता को लेकर बढ़ी कॉमेडियन वीर दास की मुश्किलें, कंगना रनौत ने की सख्त कार्रवाई की मांग
सोनाली नोरा के साथ बेली डांस में बीट से बीट मिला रही है. नोरा और सोनाली के बेहतरीन डांस को देख जज करना मुश्किल होगा कि किसने किससे बेहतर किया. दोनों ने एक साथ शानदार बेली डांस किया. नोरा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो को शेयर कर नोरा लिखती है- "आपके साथ डांस करना अच्छा लगा सोनाली भदौरिया.
नोरा फतेही का कुसु कुसु सॉन्ग 10 नवंबर को रिलीज हुआ था. रिलीज के बाद से ही यूट्यूब पर इसे खूब देखा जा रहा है और अबतक इसे 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कुसु कुसु गाना नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. इससे पहले दिलबर दिलबर गाने को भी लोगों का खूब प्यार मिला था.
घनश्याम नायक की मौत के बाद TMKOC शो में नहीं आएगा दूसरा नट्टू काका, ये है वजह
अन्य खबरें
घनश्याम नायक की मौत के बाद TMKOC शो में नहीं आएगा दूसरा नट्टू काका, ये है वजह
कंगना के बयान पर फिर बवाल, गांधी को बताया सत्ता का भूखा और चालक, कांग्रेस ने कराई FIR