नोरा फतेही ने बीच किनारे जमकर किया डांस, वीडियो देख फैंस ने कहा- OMG..

Smart News Team, Last updated: Thu, 8th Oct 2020, 6:34 AM IST
  • दिलबर गर्ल नोरा फतेही के लेटेस्ट डांस वीडियो ने सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा रखा है. वीडियो में नोरा फतेही बीच किनारे डांस करती हुई नजर आ रही हैं, उनके बोल्ड अंदाज को खूब पसंद किया जा रहा है.
नोरा फतेही फोटो साभार- हिंदुस्तान

बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव नजर आती हैं. नोरा को अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी फोटो और वीडियो को शेयर करते हुए देखा जाता है. हाल ही में नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नोरा फतेही मजेदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं. नोरा फतेही के इस डांस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. लेटेस्ट वीडियो में नोरा फतेही समंदर किनारे अपने एक हेयर स्टाइलिस्ट के साथ जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं. 

नोरा फतेही के इस डांस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स करने में लगे हुए हैं. नोरा फतेही के इस डांस वीडियो को 26 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें रिएलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में नोरा फतेही ही हाल ही में जज के तौर पर नजर आईं थी. दरअसल पूरा मामला ये है कि ऐसा इसलिए हुआ था, क्योंकि शो की जज मलाइका अरोड़ा कोरोना संक्रमित हो गईं थी. ऐसे में मलाइका अरोड़ा ने कुछ समय के लिए शो से ब्रेक लिया था.

रेड लहंगे में अप्सरा से कम नहीं लग रहीं सुरभि ज्योति, फैंस हुए फिदा

 मलाइका की अनुपस्थिति में अन्य जजेस के साथ मिलकर नोरा ने शो को संभाला था. हालांकि अब जब कोरोना को मात देकर मलाइका अरोड़ा वापस शो पर आ गईं है, तो शो से नोरा विदाई ले चुकी हैं. वर्क फ्रॉन्ट कि बात करें तो आखिरी बार नोरा फतेही स्ट्रटी डांसर 3 डी में वरुण धवन के साथ नजर आईं थी. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और रेमो डिसूजा भी थे. जल्द ही नोरा फतेही फिल्म भुज में अजय देवगन के संग नजर आएंगी. इस फिल्म मे सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त भी अहम भूमिका में होंगे.

View this post on Instagram

Just like that.. come my way 🍬🍭

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

View this post on Instagram

Wow Noriana in a sari? 🤣🤔😅😍 @marcepedrozo

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

अन्य खबरें