नोरा फतेही का गर्मी सॉन्ग ने फिर इंटरनेट का माहोल किया गरम, देखें वीडियो
- फेमस बेली डांसर नोरा फतेही जिनका डांस लोगों के दिलों में बसता है. डांस के तो फैन्स दीवाने हैं ही साथ ही उनकी खूबसूरती के भी लोग कायल हैं. इंटरनेट पर नोरा का बेहद ही खूबसूरत डांस वीडियो वायरल हो रहा है.
फेमस बेली डांसर नोरा फतेही जिनका डांस लोगों के दिलों में बसता है. डांस के तो फैन्स दीवाने हैं ही साथ ही उनकी खूबसूरती के भी लोग कायल है. इंटरनेट पर नोरा का बेहद ही खूबसूरत डांस वीडियो वायरल हो रहा है. हाल ही में फिल्म स्ट्रीट डांसर का गाना गर्मी आया था जिसमें नोरा ने डांस किया था इस गाने को सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा प्यार मिला. गाने के स्टेप भी खूब वायरल हुए. इन दिनों इंटरनेट पर नोरा का गर्मी सॉन्ग एक बार फिर अलग अंदाज में वायरल हो रहा जिसमें, वह आवेज दरबार के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. इस गाने को यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है.
अबतक इस वीडियो पर 1,272,480 व्यूज आ चुके हैं, ये वीडियो फेमस डांसर MelvinLouis नाम के एक पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेड आउटफिट में नोरा हमेशा की तरह कयामत लग रही हैं. अपनी फिगर को लेकर नोरा कई लड़कियों की तो रोल मॉडल भी हैं. इस गाने में नोरा ने जो डांस किया है उसे देखकर आप भी अगर नोरा के डांस के फैन नहीं है तो फैन हो जाएंगे.
नागिन सुरभि चंदना ने हाई स्लिट गाउन से मचाया इंटरनेट पर कहर, देखें फोटो
सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली नोरा फतेही के इंस्टाग्राम पर 16 मिलियन फॉलोवर्स हो चुके हैं. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी थी. शो पर नोरा के प्रभाव ने एक उत्साह पैदा कर दिया है. डांस की दुनिया में उनका ज्ञान और विशेषज्ञता, उनका चार्म , उनका मजाकिया अंदाज और उनके सराहनीय हिंदी बोलने के कौशल तथा उनकी सकारात्मक ऊर्जा ने दुनिया भर के दर्शकों को मोहित कर लिया है.
अन्य खबरें
भोजपुरी सिंगर देवी का गाना ‘कजरा वाली' ने एक बार फिर इंटरनेट पर मचाई खलबली
माधुरी दीक्षित का धमाकेदार डांस वीडियो वायरल, अदाओं से नजर नहीं हटा पाएंगे