नोरा फतेही ने शूट किया इंडियाज बेस्ट डांसर का आखिरी एपिसोड, भावुक हुईं गीता कपूर
- टेलीविजन रिएलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में बीते दिनों नोरा फतेही की एंट्री बतौर जज के तौर पर हुई थी. लेकिन अब वह इस शो से जा रही है. उन्होंने शो का आखिरी एपिसोड शूट किया. नोरा की विदाई पर सभी भावुक हो गए.

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के कोरोना संक्रमित होने के बाद नोरा फतेही उनकी जगह शो इंडियाज बेस्ट डांसर में जज के तौर पर आई थी. कुछ समय के लिए नोरा ने मलाइका की जगह इस शो को जज किया. नोरा के साथ ही इस शो में गीता कपूर और टेरेंस लूइस भी जज की भूमिका निभा रहे हैं.
लेकिन अब मलाइका पूरी तरह से ठीक हो चुकीं हैं और जल्द ही शो में वापसी कर रही है. इसलिए नोरा को ये शो छोड़ना पड़ रहा है. नोरा ने हाल ही में शो का आखिरी एपिसोड शूट किया,जो इस वीकेंड टेलिकास्ट होगी. नोरा के जाने से सभी भावुक हो गए.
लेटेस्ट फोटो में दिखा नोरा फतेही का स्टाइलिश लुक, लोग बोले- गोल्डन ब्यूटी
गीता कपूर ने इंस्टाग्राम पर नोरा के साथ इमोशनल फोटो शेयर की है, जिसमें वह नोरा को गले लगाए हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्ट भी लिखा है-तुम एक जाती हवा की तरह आई और फिर हमें छोड़ कर जा रही. शुक्रिया बेबी नोरा मेरी जिंदगी में एक प्यारा और खास हिस्सा बनने के लिए. मलाइका के जाने के बाद तुमने उस जगह को बहुत कम वक्त में बहुत ही खूबसूरती के साथ भर दिया. मैं तुम्हें मिस करूंगी. लव यू नोरा.
बीते दिनों नोरा और टेरेंस की वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें टेरेंस पर नोरा को गलत ढंग से छूने का आरोप था. हालांकि नोरा ने इससे इंकार किया और टेरेंस का समर्थन किया.
कोरियोग्राफर टेरेंस पर लगा नोरा को गलत तरीके से छूने का आरोप, एक्ट्रेस ने दी सफाई
अन्य खबरें
यूट्यूब पर धमाल मचा रहा अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना 'आलू चाप लागेलू
एक्ट्रेस निया शर्मा ने करवाया ग्लैमरस फोटोशूट, इंस्टाग्राम पर शेयर की वीडियो
CBI से महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने पूछा- सुशांत की हत्या हुई थी या आत्महत्या
Bigg Boss 14: वीडियो में देखिए सलमान खान के आलीशान स्पेशल गेस्ट हाउस की चकाचौंद