तैमूर अली खान से शादी करना चाहती हैं नोरा फतेही, करीना कपूर ने दिया ये रिएक्शन
- बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के चैट शो में हाल ही में दिलबर गर्ल नोरा फतेही पहुंची थीं. उस दौरान करीना से बात करते हुए नोरा फतेही ने उनके बेटे यानी तामूर अली खान से शादी की इच्छा जताई. जिस पर करीना का रिएक्शन भी सामने आया है.

करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान से नोरा फतेही ने शादी की इच्छा जताई है. करीना कपूर के चैट शो What Women Want में नोरा फतेही पहुंची थीं. इस दौरान नोरा फतेही ने करीना से कहा कि जब तैमूर बड़े हो दाएंगे तो वो उनसे शादी करना चाहेंगी. शो के दौरान नोरा फतेही से करीना कपूर ने कहा कि उनके पति और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान उनके डांस मूव्स के दीवाने हैं.
ऐसे में नोरा की बाद को ससुनकर करीना कपूर हैरान हो गईं और हंसते हुए कहा कि तैमूर तो सिर्फ अभी 4 साल का ही है. इतना ही नहीं करीना ये भी कहा कि अभी बहुत लंबा वक्त है मुझे ऐसा लगता है. करीना के रिएक्शन पर नोरा फतेही ने कहा कि इंतजार करुंगी मैं. करीना कपूर औ सैफ अली खान का बेटा तैमूर अली खान हमेशा से ही फोटोग्राफर्स की पसंद रहा है.
शहनाज गिल बीच किनारे चिल करती आईं नजर, फैंस ने कहा- परी
तैमूर जहां भी जाते हैं लोग उनकी एक झलक के लिए परेशान हो जाते हैं. बता दें अब तो तैमूर अली खान फोटोग्राफर्स के फोटो लेने पर रिएक्ट भी करते हैं. हाल ही में तैमूर अली खान अपनी मां के साथ स्पॉट किए गए थे, उस दौरान वो नो फोटो-नो फोटोज बोलते हुए नजर आए थे.
अन्य खबरें
रवि किशन और तनुश्री चटर्जी के गाने 'करि कजरारी रे अंखियां' ने मचाई धूम, देखें
'तनी छू ला' गाने में निरहुआ और आम्रपाली दुबे बारिश में कर रहे जबरदस्त रोमांस