शूटिंग के पहले दिन नुसरत भरूचा हुईं घायल, पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने दी जानकारी
- बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा अपनी फोटो और वीडियो को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. एक बार फिर से नुसरत ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की है, जिसके जरिए उन्होंने अपने फैंस को शूटिंग के पहले दिन ही चोट लगने की जानकारी दी है.

देशव्य़ापी लॉकडाउन के बाद अब जब अनलॉक 5 शुरू हो चुका है, तो धीरे-धीरे हर कोई काम पर वापस लौट रहा है. फिल्मों की भी शूटिंग शुरू हो चुकी है, ऐसे में एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने भी सेट पर वापसी कर ली है. लेकिन नुसरत भरूचा को शूटिंग के पहले ही दिन चोट लग गई. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी है. अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नुसरत भरूचा ने दो फोटो शेयर की थीं, जिसमें एक्ट्रेस एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही थीं.
नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में जो फोटो शेयर की है, उसमें से एक में वो स्ट्रेचिंग करती हुई नजर आ रही हैं. फोटो में नुसरत की कमर पर बैंडेज लगा हुआ भी देखा जा सकता है. अपनी फोटो को शेयर करते हुए नुसरत ने कैप्शन में लिखा है- काम पर वापसी, लेकिन पहले दिन ही इंजर्ड.

सुशांत मामले में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले को मुंबई पुलिस ने दबोचा
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर नुसरत ने अपनी एक और फोटो शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है-पावर मिलती इससे मुझे. हालांकि नुसरत ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, कि उन्हें चोट कैसे लगी है. प्यार का पंचनामा और प्यार का पंचनामा 2 से नुसरत को काफी पॉप्युलैरिटी मिली थी. इन फिल्मों के अलावा ड्रीम गर्ल और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग कर नुसरत फैंस के दिलों पर राज करती हैं.
अन्य खबरें
हिना खान के सिजलिंग वीडियो ने मचाया धमाल, देखें ग्लैमरस वीडियो
पवन सिंह और अक्षरा सिंह का सॉन्ग अंखिया के निरखिये वायरल, देखें वीडियो