फिल्म सेट पर नुसरत भरुचा की वर्टिगो अटैक बिगड़ी तबीयत
- बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा की शूटिंग के दौरान तबीयत खराब हो गई है. शूटिंग के दौरान नुसरत भरुचा को वर्टिगो अटैक आया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा की तबीयत पिछले काफी दिनों ठीक नहीं चल रही है. नुसरत पिछले काफी समय से बिना ब्रेक के काम कर रही है. फिल्म की शूटिंग के दौरान नुसरत की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद एक्ट्रेस आनन- फानन हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है. बता दें कि नुसरत भरुचा मंबई में के स्टूडियों में लव रंजन की फिल्म की शूटिंग कर रही थीं.
नुसरत ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वर्टिगो अटैक हुआ है, जो तनाव के कारण होता है. मैं फिल्म की शूटिंग के दौरान एक होटल में रुकी हुई थी. मैं सेट के पास होटल में रुकी हुई थी. ताकि घर से आने जाने वाला समय बच जाए. नुसरत ने बताया है कि 3 हफ्ते से लगातार काम कर रही थी जिससे उन्हें काफी कमजोरी महसूस हुई थी. मुझे लगा मैं ठीक हो जाउंगी लेकिन अगले दिन जब मैं सेट पर पहुंची तो तबीयत खराब खराब हो गई.
नुसरत को डॉक्टर ने 15 दिनों तक बेड रेस्ट करने के लिए कहा है. नुसरत एडमिट नहीं है लेकिन डॉक्टर की सलाह पर घर दवाई ले रही हैं. नुसरत के वर्कफ्रंट की बात करें वह जल्द ही छोरी, हुड़दंग और जनहित में जारी में नजर आएंगी. नुसरत भरुचा जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म राम सेतु में नजर आएंगी.
रॉ पिंक सिल्क साड़ी में विद्या बालन ने सेलिब्रेट किया हैंडलूम डे
अन्य खबरें
रॉ पिंक सिल्क साड़ी में विद्या बालन ने सेलिब्रेट किया हैंडलूम डे
हाई कोर्ट ने राज कुंद्रा की याचिका को किया खारिज, गिरफ्तारी को बताया था गैरकानून