शादी से पहले गैंगरेप आरोपी संग लव रिलेशन में थीं एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां
- बंगाली एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी और पति निखिल जैन से अलग हाने को लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं. अब उनको लेकर एक और खबर निकल कर सामने आ रही है और वो ये है कि वो शादी से पहले गैंग रेप के आरोपी के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं और दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहती थीं.

बंगाल की एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी और पति निखिल जैन से अलग होने को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. ये मामला बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन के एक पोस्ट से शुरू हुआ, जहां उन्होंने नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी और शादीशुदा जिंदगी को लेकर कुछ बातों को जग जाहिर किया और साथ ही दोनों को तलाक लेने के हिदायत दी. वहीं नुसरत जहां अब एक और विवाद में घिरती हुई नजर आ रही हैं.
सामने आ रही खबरों की माने तो बिजनेसैमन निखिल जैने से शादी करने के पहले नुरसत जहां एक गैंग रेप के आरोपी कादर खान के साथ रिलेशनशिप में थीं और दोनों शादी भी करना चाहते थे. दरअसल, साल 2011 में नुसरत जहां का नाम एक केस में आया था. जहां पार्क स्ट्रीट पर चलती एक गाड़ी में एंग्लो इंडिया महिला के साथ गैंग रेप हुआ था, जिसमें कादर खान के नाम के साथ 5 और लोगों को नाम सामने आया था, जिनको आरोपी बनाया गया था.
तलाक पर TMC सांसद नुसरत जहां ने तोड़ी चुप्पी, ‘निखिल जैन संग शादी वैध नहीं’
वहीं इस केस में कादर खान का नाम सामने आने के बाद नुसरत जहां का और उनका रिश्ता टूट चुका था, लेकिन खबरों की माने तो दोनों शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार थे. इतना ही नहीं इस केस में नुसरत जहां से भी पुलिस ने काफी पूछ ताछ की थी, जहां बताया जा रहा था कि इस घटना के बाद दोनों ने मिलने के लिए एक रुप बुक किया था. इतना ही नहीं नुसरत जहां ने इस घटना पर बात करतें हुए कहा था कि वो उनकी जिंदगी का एक काला दौर था.
बता दें कि नुसरत का विवादों से पुराना नाता रहा है. फिर चाहे वो राजनीति में आने के बाद भी उकने ग्लैमरस और बोल्ड लुक को लेकर हो, या हिंदू रीति रिवाजों को फॉलो करना हो या सिंदूर लगाना हो. अपने काफी विवादित बायन देने हो. बता दें कि साल 2019 में उन्होंने TMC की पार्टी ज्वॉइन करने के बाद बिजनेसमैन निखिल जैन के शादी की थी.

अन्य खबरें
रेड बिकिनी में कियारा आडवाणी ने शेयर किया बोल्ड लुक, देखें वायरल वीडियो
खेसारी लाल का दमदार गाना 'दूगो बीयर मंगा के पी लेहब' बटोर रहा मिलियन व्यूज
गाना 'हमहू हलीअई माई के दुलारी अलिअइ पिया के अंगनवा' बटोर रहा मिलियन व्यूज
पवन सिंह का गाना 'पुदीना ऐ हसीना' ने मचा रखा धमाल, नंबर 1 हुआ ट्रेंड देखें