ऑस्कर की रेस में शामिल हुई उड़िया फिल्म 'कलीरा अतीता', ये है फिल्म की कहानी
- भारतीय उड़िया फिल्म 'कलीरा अतीता' ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है.
भारतीय फिल्मों को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होना काफी बड़ी बात है. अब खबर आ रही है कि उड़िया फिल्म 'कलीरा अतीता' ऑस्कर पुरस्कारों की दौड़ में शामिल हो ग है. निर्देशक नीला माधब की ओड़िया फिल्म कलिरा अतीता हर साल ऑस्कर पुरस्कारों की दौड़ में शामिल हुई है. इस फिल्म के निर्देशक ने ट्वीट कर कहा है कि 'चुनौतियों से भरे एक साल में घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि #कलीरा अतीता ऑस्कर की दौड़ में प्रवेश कर गई है.
यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और कई अन्य श्रेणियों के पुरस्कार की दौड़ में है. इसे ऑस्कर स्क्रीनिंग के लिए तैयार किया जा रहा है. हाथ जोड़ कर सभी का आभार व्यक्त करता हूं. इस फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में भारत के पूर्वी तट के गांवों के गायब होने के बारे में बताया गया है.
कपिल शर्मा व्हीलचेयर पर एयरपोर्ट पर आए नजर, कैमरामैन को देखते हुए गुस्से से हुए
In a year full of challenges, feel extremely happy to announce #KaliraAtita has made its entry into the Oscar race in general entry category 4 best picture, Best Actor, Best Director & many other categories. It's being made available for academy screening, Grateful to everyone 🙏 pic.twitter.com/r5U5taf36p
— Nila Madhab PANDA ନୀଳମାଧବ ପଣ୍ଡା (@nilamadhabpanda) February 19, 2021
जलवायु परिवर्तन और समुद्र के बढ़ते जल स्तर की वजह से डूब गए थे. बताया गया है कि फिल्म को ऑस्कर स्क्रीनिंग रूम में वोट और नोमिनेशन के लिए उपलब्ध कराये जाने की तैयारी चल रही है. अब देखना ये है कि फिल्म ऑस्कर अवार्ड जीत पाती है कि नहीं.
अन्य खबरें
कपिल शर्मा व्हीलचेयर पर एयरपोर्ट पर आए नजर, कैमरामैन को देखकर हुए गुस्सा
जब जैकलीन फर्नांडिस की खुल गई ड्रेस की चैन, सोनम ने बचाई थी लाज- Oops Moment