ओटीटी की बढ़ती ताकत पर राजुकमार राव ने कहा- निर्माता को अब मुनाफे का तनाव नहीं

Smart News Team, Last updated: Sun, 8th Nov 2020, 6:59 PM IST
  • जब इंटरनेट पर टीवी का कॉंटेंट देखने की सुविधा मिली, यानी जब केबल बॉक्स से छुटकारा मिला और आप अपने हाथ में एक स्मार्ट फोन पर टीवी के तमाम कार्यक्रम देख पाए, तब इस प्लेटफॉर्म को ओटीटी कहा गया. अब हाल ही में ओटीटी को लेकर राजकुमार राव ने कुछ ऐसा कहा
राजकुमार राव का ओटीटी को लेकर खुलासा

राजकुमार राव हिन्दी फिल्म अभिनेता हैं. उनकी एक्टिंग का लोहा सभी ने माना है चाहे वह दर्शक वर्ग हो या फिर फिर आलोचक हों. हाल ही में उनका एक ब्यान ओटीटी को लेकर सामने आया है जिसमें वो बताते है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बनने वाली फिल्म अब निर्माताओं को लॉस का कारण नहीं दिखती है ऐसा उनका मानना है.जब इंटरनेट पर टीवी का कॉंटेंट देखने की सुविधा मिली, यानी जब केबल बॉक्स से छुटकारा मिला और आप अपने हाथ में एक स्मार्ट फोन पर टीवी के तमाम कार्यक्रम देख पाए, तब इस प्लेटफॉर्म को ओटीटी कहा गया.

कुछ फिल्मों का निर्माण ओटीटी प्लेटफॉर्म करवाते हैं. जैसे एचबीओ एक ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जो खास तौर पर फिल्में अपने प्लेटफॉर्म के लिए बनवाने के बिज़नेस में है. इसमें निर्माता मिलने वाली राशि से कम रकम में फिल्म बनाते हैं, बची हुई रकम उनका लाभ है. ओटीटी का हर यूज़र किसी भी कॉंटेंट को जब डाउनलोड करता है, तो उसके लिए एक शुल्क अदा करता है.

शिवसेना की तरफ से उर्मिला मांतोडकर को मिली एमएलसी महाराष्ट्र में पक्की सीट

राजकुमार राव का मानना है कि की अब निर्माताओं पर किसी भी प्रकार का कोई मुनाफे का तनाव नहीं है. आजकल के लोग क़ुएन्टिटी पर नहीं क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान देते है इसलिए इससे अब कोई फर्क नहीं पड़ता. अगर आपके पास ऐसी अच्छी स्टोरी है जो लोगों को आकर्षित करे तो लोग उसे देखेंगे ही. ओटीटी की बजह से बहुत सारे खर्चे भी कम हुए है जैसे किसी भी फिल्म के प्रचार में हुए खर्चे जो काफी महंगा खर्चा होता है.तो अगर हिसाब लगाया जाए तो यही पाएंगे कि अब निर्माताओं को प्रॉफिट का डर या फिर कोई तनाव रह नहीं गया है.

एक विकल्प के रूप में सिनेमा घर जैसा ही प्लेटफॉर्म है. हर चीज के अगर फायदे हैं तो नुकसान भी होते है लेकिन ये हम पर है कि हम किसी भी चीज की शुरूवात कैसे करते है और कैसे होने वाले नुकसान से निपटते है और अगर मुनाफा कमाना है तो जोखिम तो उठाना होगा ही और साथ में एक तरीका भी होना चाहिए जो सारी दिक्कतों और रुकावटों को मैनेज कर सके.

अन्य खबरें