BB 14: Valentine's Day पर राहुल वैद्य ने किया गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज
- इस वैलेंटाइन डे बिग बॉस के घर में काफी धमाल होने वाला है. बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है.
कर्लस टीवी का सबसे फेमस शो बिग बॉस सीजन 14 में अबतक काफी धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने को मिला है. जीत की रेस में लगे कंटेस्टेंट पूरी मेहनत कर रहे हैं. इस बीच इस शो का आखिरी वीकेंड का वार देखने को है. वहीं वैलेंटाइन डे पर बिग बॉस के घर में प्यार की हवा बहने वाली है. शो का नया प्रोमा सामने आया है. जिसमें राहुल की गर्लफ्रेंड दिशा ने घर में एंट्री लेने वाली है.
राहुल वैद्य और उनकी लेडीलव दिशा परमार बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाली हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि राहुल दिशा के लिए प्यार के कसीदे पढ़ते नजर आते हैं. वही सबके सामने वह दिशा को शादी के लिए प्रपोज करते हैं. वहीं दिशा भी सबके सामने अपने प्यार का इजहार करते हुए राहुल का प्रपोजल एक्सेप्ट कर लेती हैं.
आमिर खान की बेटी इरा खान ने Valentine's Day पर शेयर की ब्वॉयफ्रेंड की फोटो
ये पल काफी खुशनुमा होता है, राहुल और दिशा काफी इमोशनल हो जाते हैं दोनों आपस में किस करते हैं. बता दें, दिनों पहले राहुल वैद्य की मां ने एक इंटरव्यू में बताया था कि राहुल की शादी इसी साल जून में होगी. दिशा के परिवार से वे सब मिल चुके हैं और अब बस राहुल के बाहर आने की देरी है.
अन्य खबरें
Valentine Day पर करिश्मा तन्ना ने शेयर की बोल्ड फोटो, फैंस बोले- मार ही डालोगी
लेटेस्ट वीडियो में उर्वशी रौतेला का दिखा बेहद ही दिलकश अंदाज