वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के प्रोड्यूर्स को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत, FIR रद्द
- वेब सीरीज मिर्जापुर पर क्षेत्रीय, सामाजिक व धार्मिक आस्था और भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए प्रोड्यूर्स पर एफआईआर दर्ज कराई थी. कोर्ट ने वेब सीरीज के प्रोड्यू्र्स फरहान खान और रितेश सिधवानी के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द कर दी है.

पॉपुलर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के दो सीजन आ चुके हैं और तीसरा सीजन भी जल्द शुरू होने की चर्चा है. वेब सीरीज मिर्जापुर के प्रोड्यूर्स पर इस सीरीज के जरिए क्षेत्रीय, सामाजिक व धार्मिक आस्था व भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई थी. लेकिन इलाहाबाद कोर्ट ने सीरीज के प्रोड्यूर्स फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द कर दी है. कोर्ट ने कहा कि, रिकॉर्ड में ऐसा कुछ नहीं है, जिससे कहा जा सके कि इस वेब सीरीज में किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है.
जस्टिस एम सी त्रिपाठी और जस्टिस सुभाष विद्यार्थी की डिवीजन बेंच ने यह आदेश देते हुए एफआईआर रद्द कर दी. जिसके बाद सीरीज के प्रोड्यूर्स फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी को बड़ी राहत मिली. बता दें कि इससे पहले भी जनवरी में कोर्ट ने प्रोड्यूर्स के खिलाफ गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी.
रिलीज होने से पहले विवादों में '83', दीपिका सहित इन लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप
दरअसल साल के शुरुआत में ही 17 जनवरी को मिर्जापुर के देहात कोतवाली में पत्रकार अरविंद चतुर्वेदी ने 'मिर्जापुर' वेब सीरीज के प्रोड्यूसर रितेश साधवानी, फरहान अख्तर, भौमिक गोंडलिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर मुकदमा दर्ज कराया था. अरविंद और मिर्जापुर के लोगों का कहना है इस वेब सीरीज में मिर्जापुर को बदनाम करने और सामाजिक-धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था.
वेब सीरीज मिर्जापुर के दो सीजन आ चुके हैं. पहला सीजन नवंबर 2018 में और दूसरा सीजन अक्टूबर 2020 में रिलीज हुआ. इसका दोनों ही सीजन खूब विवादों में रहा. हालांकि इसे लोगों ने खूब पसंद भी किया और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस वेबसीरीज को खूब देखा गया. मिर्जापुर को लेकर लोगों के बीच इसकी पॉपुलैरिटी देखते हुए अब इसके तीसरे सीजन के शुरू होने की भी चर्चा है. वेब सीरीज में कालीन भैया का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी, दिव्येन्दु शर्मा और अली फजल जैसे कलाकार नजर आए.
माता-पिता बनने वाले हैं भारती-हर्ष, कॉमेडियन ने मजेदार अंदाज में दी Good News
अन्य खबरें
माता-पिता बनने वाले हैं भारती-हर्ष, कॉमेडियन ने मजेदार अंदाज में दी Good News
रिलीज होने से पहले विवादों में '83', दीपिका सहित इन लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप
FilmFare OTT Awards 2021 (फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2021), देखें पूरी लिस्ट
शादी के बाद कैट बनेंगी अनुष्का की पड़ोसी, फ्लैट का किराया सुनकर उड़ जाएंगे होश