पवित्र रिश्ता 2.0 में सुशांत सिंह से जुड़े सवाल पर अंकिता लोखंडे ने दिया ये जवाब

Smart News Team, Last updated: Sat, 3rd Jul 2021, 2:16 AM IST
  • शो पवित्र रिश्ता 2.0 की शुरुआत होने जा रही है और इसके लिए अंकिता लोखंडे काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आई है, जिसमें इस शो को लेकर अंकिता ने पैपराजी के साथ बात की. लेकिन सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े सवाल पूछे जाने पर अंकिता ने जो जवाब दिया उसे सुन आप भी दंग रह जाएंगे.
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे पवित्र रिश्ता

पवित्र रिश्ता टीवी के पॉपुलर धारावाहिकों में से एक है. अब सालों बाद एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पवित्र रिश्ता की वापसी हो रही है जिसे पवित्र रिश्ता 2.0 के नाम से जाना जाएगा. अंकिता पवित्र रिश्ता 2.0 को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में अंकिता ने पवित्र रिश्ता को लेकर पैपराजी के साथ बात की.साथ ही सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े सवाल पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी दी.

पैपराजी ने अंकिता से पूछा कि आप पवित्र रिश्ता में 'अब उसमें एक जन को मिस करेंगे हम, सुशांत सर को मिस करेंगे हम' .पैपराजी की इस बात पर अंकिता ने गाड़ी में बैठते हुए कहा , 'छोटू बड़े हो जाओ तुम'. इस वीडियो को विरल भायानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो पर सुशांत के फैंस अब अंकिता को ट्रोल भी कर रहे हैं.

 इस शो में अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत को देखा गया था. अंकिता और सुशांत दोनों ने इस शो के जरिए अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. अंकिता को अर्चना और सुशांत को मानव के रोल में इस शो से घऱ घर पहचान हासिल हुई. सुशांत की मौत के बाद इस शो में एक्टर शब्बीर शेख को रिप्लेस किया गया है.

KKK 11:खतरों के खिलाड़ी के रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन से टीवी पर प्रसारित होगा शो

अन्य खबरें