Viral Video: हनीमून से लौटे विक्की-कैटरीना से पैपराजी ने पूछा- हाउ इज द जोश? मिला ये जवाब
Atul Gupta, Last updated: Tue, 14th Dec 2021, 7:32 PM IST
- राजस्थान में ग्रैंड शादी के बाद हनीमून से लौटे विक्की कौशल-कैटरीना कैफ से पैपराजी ने ऐसा सवाल पूछा कि वहां मौजूद हर शख्स हंसने लगा. दरअसल पैपराजी ने विक्की कौशल से पूछा हाउ इज द जोश? सवाल सुनकर विक्की-कैटरीना ने स्माइल के साथ जवाब भी दिया.
बताया जा रहा है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जल्द ही काम पर लौटेंगे, विक्की भी शूटिंग पर लौट जाएंगे जबकि कैटरीना इन दिनों सलमान खान के साथ टाइगर-3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म की शूटिंग से टाइम निकालकर दोनों एक्टर्स ने शादी की थी.
अन्य खबरें
मेहंदी, संगीत और हल्दी के बाद आज विक्की संग सात फेरे लेंगी अंकिता, मुबंई में शादी
14/12/2021 12:16 PM IST
Katrina-Vicky के रिसेप्शन में कंगना, अनुष्का, अक्षय समेत शामिल होंगे ये बड़े सितारे
14/12/2021 11:17 AM IST
रणधीर कपूर ने बताया, Corona Positive होने के बाद कैसी है करीना की तबियत
14/12/2021 10:30 AM IST
Ankita-Vicky के संगीत में पहुंचीं Kangana, हैवी ज्वेलरी और ब्लू लहंगे में दिखीं खूबसूरत
14/12/2021 09:51 AM IST