परिणीति चोपड़ा ने लंदन में लगवाई Pfizer वैक्सीन, फोटो शेयर कर हुईं ट्रोल
- एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने लंदन में कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है. इसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की, जिसके बाद उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इनदिनों लंदन में है. हाल ही में परिणीति ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है, जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने दो फोटो शेयर की है. पहली फोटो में वह वैक्सीनेशन के दौरान बेहद खुश नजर आ रही है. वहीं दूसरी फोटो में हॉट वॉटर की थैली हाथों में रखे हुए दिख रही है. बता दें कि इस फोटो को उनकी बहन और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने क्लिक की है. परिणीति चोपड़ा ने वैक्सीनेशन की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-मैंने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया है. कुछ तस्वीरें खिंचाई हैं. मुझे बहुत दर्द हो रहा है. तस्वीरें प्रियंका चोपड़ा ने क्लिक की है.'
बता दें कि परिणीति ने लदंन में फाइजर वैक्सीन लगावई है. हालांकि विदेश में वैक्सीन लगवाने को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया है. यूजर्स उनकी पोस्ट पर रिप्लाई कर कह रहे हैं- वैक्सीन लंदन में और एक्टिंग इंडिया में. ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा है- क्या भारत में वैक्सीन नहीं मिली. एक और यूजर ने लिखा- इन्हें भारत की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है. इसी तरह एक और यूजर ने लिखा है- वैक्सीन लगवाने के लिए लंदन जाना पड़ा क्या भारत में वैक्सीन नहीं है.
शूटिंग के दौरान घायल हुईं प्रियंका चोपड़ा! खून से लथपथ चेहरे के साथ शेयर की फोटो
Vaccinated in London, acting in India. Limit of hypocrisy.
— DHEERAJ PANDEY (@dheeraj223192) July 14, 2021
वैक्सीन लगवाने के लिए लंदन जाना पड़ा क्या भारतीय वैक्सीन पर भरोसा नहीं है
— Rajvir (@Rajvir0587) July 15, 2021
देश के vaccine पर भरोसा नहीं है इन लोगों को पर कमाना देश में ही चाहते हैं
— Shruti (@Shruti_9923) July 15, 2021
Agli movie bhi London me hi release Karna deshdrohi vaise bhi India me koe nhi dekta 🤣🤣🤣
— Sarang (@Sarang_A18) July 14, 2021
काम को लेकर बात करें तो साल 2011 में लेडीज वर्सेज रिकी बहल से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली परिणीति ने कई बेहतरीन और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उनकी अब तक की अनाउंसमेंट के मुताबिक इस साल उनकी तीन फिल्म रिलीज हो रही है. वह संदीप और पिंकी फरार, द गर्ल ऑन द ट्रेन और साइना नेहवाल की बायोपिक शामिल है.
प्रेग्नेंट हैं सोनम कपूर! ओवरसाइज जैकेट और आइसक्रीन क्रेविंग से लगाए जा रहे कयास
अन्य खबरें
प्रेग्नेंट हैं सोनम कपूर! ओवरसाइज जैकेट और आइसक्रीन क्रेविंग से लगाए जा रहे कयास
शूटिंग के दौरान घायल हुईं प्रियंका चोपड़ा! खून से लथपथ चेहरे के साथ शेयर की फोटो
Toofan Review: हिंदू लड़की के लिए गुंडे से बॉक्सर बने अजीज अली की प्रेम कथा
येलो ड्रेस में एरिका फर्नांडिस ने ढाया इंटरनेट पर कहर, देखें फोटो