अपने पिता से परिणीति चोपड़ा ने सीखा गन्ना खाने का देसी तरीका, वीडियो हुआ वायरल

Smart News Team, Last updated: Wed, 6th Jan 2021, 3:42 PM IST
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक्ट्रेस अपने पिता से गन्ना खाने का देसी तरीका सीखती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि वो फेस साबित हो रही हैं.
परिणीति चोपड़ा का खूबसूरत अंदाज

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपने घर अंबाला में हैं. ऐसे में एक्ट्रेस वहां खूब एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. परिणीति का लेटेस्ट वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बता दें इस वायरल हो रहे वीडियो में परिणीति अपने पापा से देसी अंदाज में गन्ना खान सीख रही हैं.

 जी हां एक्ट्रेस के पिता उन्हें सीखा रहे हैं, कि आखिर देसी अंदाज में लोग गन्ने को खाते कैसे हैं. परिणीति अपने पापा को देख वैसे ही गन्ना खाने की कोशिश भी कर रही हैं. हालांकि पहले दो बार परिणीति चोपड़ा फेल हो जाती हैं, लेकिन तीसरे बार में एक्ट्रेस की कोशिश रंग लाती है और गन्ना छीलने में सफल हो जाती है.

मलाइका अरोड़ा का जिम लुक हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, यहां देखें

परिणीति चोपड़ा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन लिखा है. एक्ट्रेस की इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक इस पर कॉमेंट की बौछार कर रहे हैं. अनुपम खेर ने कॉमेंट करते हुए लिखा कि आप यहां भी का रहे हो. बता दें परिणीति चोपड़ा की इस लेटेस्ट वीडियो को 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

 

अन्य खबरें