साइना नेहवाल की बायोपिक का पहला लुक आया सामने, दमदार लुक में दिखी परिणीति चोपड़ा
- परिणीति चोपड़ा जल्द ही वो साइना के बायोपिक में नजर आने वाली हैं. फिल्म से साइना का एक लुक सामने आया है
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बैडमिंटन प्लेअर साइना नेहवाल की बायोपिक के लिए काम कर रही हैं. जल्द ही वो साइना के बायोपिक में नजर आने वाली हैं. फिल्म से साइना का एक लुक सामने आया है, सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा की फोटो वायरल हो रही है. साइना नेहवाल ने भी परिणीति का ये लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फोटो शेयर कर उन्होंने परिणीति को अपने जैसा बताया.
साइना ने लिखा कि मेरे जैसी परिणीति चोपड़ा, आप फोटो में देख सकते हैं कि परिणिति शॉर्ट हेयर में जनर आ रही है. फोटो में परिणीति के लुक की बात करें तो वो छोटे बालों में हेयरबैंड लगाए दिख रही हैं. चेहरे पर वो खेल का जुनून साफ देखने को मिल रहा है. परिणीति का फेशियल एक्सप्रेशन बहुत कुछ बयां कर रहा है. परिणीति ने पूरी कोशिश की है कि वह साइना की तरह दिखे.
आदित्य नारायण की रोका सेरेमनी की फोटो आई सामने, देखिए वायरल तस्वीर
This is going to be huge 🔥#Saina 🏸@ParineetiChopra @NSaina pic.twitter.com/YIaF4znKyV
— Parineeti Chopra FC (@Parineeti___FC) November 5, 2020
उन्होंने बैडमिंटन की ट्रेनिंग लेने के अलावा साइना के लाइफ के बारे में काफी कुछ जानने की कोशिश की थी. वो साइना से मिलती रहती हैं. बता दें, साइना नेहवाल की बायोपिक में इससे पहले श्रद्धा कपूर को लिया गया था. लेकिन बाद में श्रद्धा की जगह ये फिल्म परिणीति चोपड़ा को मिली. वहीं परिणीति के काम की बात करें तो वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म केसरी में नजर आईं थीं.
अन्य खबरें
गोवा में आपत्तिजनक वीडियो बनाने के मामले में पूनम पांडे पति सैम के साथ गिरफ्तार
गौहर खान बनने जा रही हैं दुल्हन, जैद दरबार के संग हुई सगाई
अभिनव शुक्ला के संग रुबीना दिलैक ने बिग बॉस के घर में मनाया करवाचौथ, देखें Video
निक संग प्रियंका चोपड़ा ने विदेश में मनाया करवाचौथ, रेड साड़ी में लगीं खूबसूरत