Bigg Boss 14: पवित्रा पुनिया, रुबीना दिलैक के पति को करना चाहती हैं डेट

Smart News Team, Last updated: Sun, 18th Oct 2020, 7:37 PM IST
  • पवित्रा ने हाल ही में अभिनव शुक्ला के साथ डेट पर जाने की इच्छा जाहिर की है.इस बात को सुनने के बाद अभिनव की पत्नी रुबीना दिलैक ने अपनी रिएक्शन दिया है.
पवित्रा पुनिया, रुबीना दिलैक के पति को करना चाहती हैं डेट

बिग बॉस 14 में पवित्रा पुनिया घर के नए लोगों में सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. पवित्रा ने हाल ही में अभिनव शुक्ला के साथ डेट पर जाने की इच्छा जाहिर की है. इस बात को सुनने के बाद अभिनव की पत्नी रुबीना दिलैक ने अपनी रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा है कि मुझे इससे कोई दिक्क्त नहीं है.

टेलीचक्कर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, एक अनसीन वीडियो में जैस्मीन भसीन, रुबीना से कहती हैं कि वह अपने अभिनव को जिम एरिया से लेकर चली जाएं. इसका कारण बताते हुए वह कहती हैं कि पवित्रा ने अभिनव को डेट पर ले जाने की बात कही है. इसे सुनने के बाद रुबीना, पवित्रा के पास जाती हैं और उनसे कहती हैं, उन्हें अभिनव के साथ डेट पर जाना चाहिए, क्योंकि वो बहुत ही दिलचस्प इंसान है.

कियारा आडवाणी ने कहा- नंगे पैर, तपती रेत पर बुर्ज खलीफा गाने पर किया डांस

रिपोर्ट के अनुसार, पवित्रा, रुबीना से अभिनव के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि अभिनव एक इंटेलेक्चुअल इंसान हैं वह उनके साथ एक नॉर्मल बातचीत कर सकती हैं. इसका अलावा वह कहती हैं कि अगर अभिनव शादीशुदा न होते तो वह उन्हें पक्का डेट करतीं. इस बात पर रुबीना जवाब देते हुए कहती हैं कि वह उनके साथ डेट पर जा सकती हैं, इससे उन्हें इस बात से कोई दिक्कत नहीं होगी.

अन्य खबरें