रिलीज हुआ पवित्र रिश्ता 2.0 का प्रोमो, अंकिता लोखंडे-शाहीर शेख की केमिस्ट्री ने दिलाई सुशंत सिंह राजपूत की याद
- साल 2009 शुरु हुआ पॉपुलर टीवी शो पवित्र रिश्ता से सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे को घर घर पहचान हासिल हुई. अब शो का दूसरा सीजन शुरू होने जा रहा है. आज इस शो का प्रोमो वीडियो जारी किया गया है, जिसमें अंकिता लोखंडे और शाहीर शेख नजर आ रहे हैं.

पवित्र रिश्ता शो का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. इसके पहले सीजन में अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे. दोनों ने इस शो के जरिए एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. मानव और अर्चना देशमुख के रोल में दोनों की जोड़ी खूब पसंद की गई. अब सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस शो में मानव का किरदार एक्टर शाहीर शेख निभाने वाले हैं. आज पवित्र रिश्ता 2.0 का प्रोमो वीडियो जारी किया गया है. मानव के किरदार शहीर शेख और अंकिता लोखंड़े अर्चना के रूप में नजर आए.
पवित्र रिश्ता 2.0 के प्रोमो वीडियो में शाहीर शेख और अंकिता लोखंडे की रोमांटिक और प्यार भरी केमिस्ट्री देख लोगों को सुशांत सिंह राजपूत की याद आ गई. अंकिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हिट शो पवित्र रिश्ता के दूसरे सीजन का प्रोमो वीडियो शेयर किया है. नए प्रोमो में ही अर्चना औऱ मानव के बीत भरपूर प्यार देखा जा सकता है.लेकिन प्रोमो देख कर यकीनन आपको भी सुशांत की याद जरूर आएगी.
वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा है- 'लव तो होगा ही इन द एयर, जब मानव और अर्चना आर देयर! इस प्यार के सफर में उनके साथ जुड़ें जो कि जल्द ही पवित्र रिश्ता में बदलेगा. जल्द ही जी5 पर.' प्रोमो देखने के बाद से ही फैंस बेसब्री से इसके ऑनएयल होने का इंतजार कर रहे हैं.
पवित्र रिश्ता शो का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. इसके पहले सीजन में अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे. दोनों ने इस शो के जरिए एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. मानव और अर्चना देशमुख के रोल में दोनों की जोड़ी खूब पसंद की गई. अब सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस शो में मानव का किरदार एक्टर शाहीर शेख निभाने वाले हैं. आज पवित्र रिश्ता 2.0 का प्रोमो वीडियो जारी किया गया है. मानव के किरदार शहीर शेख और अंकिता लोखंड़े अर्चना के रूप में नजर आए.
पवित्र रिश्ता 2.0 के प्रोमो वीडियो में शाहीर शेख और अंकिता लोखंडे की रोमांटिक और प्यार भरी केमिस्ट्री देख लोगों को सुशांत सिंह राजपूत की याद आ गई. आज अंकिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हिट शो पवित्र रिश्ता के दूसरे सीजन का प्रोमो वीडियो शेयर किया है. नए प्रोमो में ही अर्चना औऱ मानव के बीत भरपूर प्यार देखा जा सकता है.लेकिन प्रोमो देख कर यकीनन आपको भी सुशांत की याद जरूर आएगी.
वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा है- 'लव तो होगा ही इन द एयर, जब मानव और अर्चना आर देयर! इस प्यार के सफर में उनके साथ जुड़ें जो कि जल्द ही पवित्र रिश्ता में बदलेगा. जल्द ही जी5 पर.' प्रोमो देखने के बाद से ही फैंस बेसब्री से इसके ऑनएयल होने का इंतजार कर रहे हैं.|#+|
बीते दिन एकता कपूर ने भी शो से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने शो के पहले सीजन में सुशांत सिंह राजपूत की झलक शेयर की थी. इस वीडियो के आखिर में बताया गया था कि शो गणेश चतुर्थी के मौके पर 10 सितंबर को रिलीज किया जाएगा.
अन्य खबरें
PUBG गेम के लिए 16 साल के लड़के ने माता-पिता के अकाउंट से उड़ाए 10 लाख, नोट लिखकर घर से भागा