टीवी एक्टर शाहीर शेख के पिता का निधन, कोरोना के कारण हुई मौत

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 20th Jan 2022, 9:36 AM IST
  • फेमस टीवी एक्टर शाहीर शेख के पिता शाहनवाज शेख का कोरोना के कारण निधन हो गया. कोरोना से हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें वैंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन अब उनकी मौत हो गई है. एक्टर अली गोनी ने शाहीर के पिता की मौत की जानाकरी देते हुए शोक व्यक्त किया है.
शाहीर शेख के पिता शाहनवाज शेख की कोरोना से मौत

टीवी इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है. धारावाहिक पवित्र रिश्ता और कुछ रंग प्यार के ऐसे भी जैसे टीवी शो के एक्टर शाहीर शेख के पिता शाहनवाज शेख की मौत हो गई है. शाहीर के पिता हाल ही में कोरोना संक्रमित हो गए थे. संक्रमण बढ़ने के बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में उन्हें वैंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन अब खबर आ रही है कि शाहीर के पिता कोरोना से जंग हार गए. उनकी मौत हो गई है.

शाहीर शेख के पिता की मौत की जानकारी अली गोनी ने ट्विटर पर दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए शाहीर के पिता शाहनवाज शेख की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. अली गोनी ने लिखा- ''इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिऊन. उपर वाला अंकल की रूह को सुकून बक्शे. शाहीर शेख मेरे भाई तुम हिम्मत मत हारना.' इस खबर के बाद शाहीर के फैंस के बीच भी निराशा छा गई. सोशल मीडिया पर फैंस और कई टीवी सेलेब्स शाहीर के पिता के मौत पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.

Pavitra Rishta 2 Trailer: मानव-अर्चना के बीच राजवीर, विवेक दहिया की एंट्री से शो में ट्विस्ट

बता दें कि हाल ही में शाहीर शेख ने सोशल मीडिया पर पिता के कोविड-19 संक्रमित होने की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि पिता की हालत गंभीर है और वह वैंटिलेटर पर हैं. शाहीर ने लिखा था, 'इस समय पिता वैंटिलेटर पर हैं. मेरे पिता कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं. आप सभी लोग उनके लिए प्रार्थना करें ताकि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.'

कोरोना वायरल देशभर में तेजी से पैर पसार रहा है. मुंबई और महाराष्ट्र में स्थिति ज्यादा गंभीर है. अब तक लाखों लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड तक कई सेलेब्स कोरोना संक्रमित हुए. कुछ लोग ठीक हो चुके हैं तो कुछ इससे जंग लग रहे हैं. लेकिन कोरोना ने शाहीर शेख के सिर से पिता का छाया छीन लिया.

सलमान के वकील Shrikant Shivade का 67 की उम्र में निधन, हिट एंड रन केस से हुए थे फेमस

अन्य खबरें