पवन सिंह और अक्षरा सिंह का सॉन्ग अंखिया के निरखिये वायरल, देखें वीडियो
- भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. इन दिनों पवन सिंह और अक्षरा सिंह के गाने अंखिया के निरखिये ए कजरा को इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है, देखें वीडियो.

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी को ऑनस्क्रीन काफी पसंद किया जाता है. इंटरनेट पर पवन सिंह और अक्षरा सिंह के गाने वायरल रहते हैं. इन दिनों एक बार फिर पवन सिंह और अक्षरा सिंह के गाना इंटरनेट पर धमाल मचा रहा हैं. पवन सिंह और अक्षरा सिंह का गाना अंखिया के निरखिये ए कजरा काफी पुराना है लेकिन इन दिनों यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा हैं.
पवन सिंह और अक्षरा सिंह के गाने अंखिया के निरखिये ए कजरा को ने लाखों फैंस को दीवाना बना रहा है. पवन सिंह और इंदु सोनाली ने मिलकर गाया है. उनका ये गाना उनकी फिल्म तबादला का है. इस गाने के वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 3 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. अंखिया के निरखिये ए कजरा गाने को मनोज मतलबी ने लिखा है. गाने का म्यूजिक छोटो बाबा ने दिया है. गाने में पवन सिंह और अक्षरा सिंह जबरदस्त ठुमकें लगाते नजर आ रहे हैं.
पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार है. वह फिल्मों में एक्टिंग के साथ साथ गाने भी गाते हैं. उनके द्वारा गाए हुए गाने सोशल मीडिया पर हिट होते है. पवन सिंह की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहती हैं. अक्षरा सिंह भी पवन सिंह की तरह एक्ट्रेस के साथ साथ सिंगर भी हैं. अक्षरा सिंह के गाने भी इंटरनेट पर वायरल रहते हैं.
अन्य खबरें
गौहर खान की इन तस्वीरों को देख उड़ जाएंगे होश, दमदार स्टाइल और लुक