पवन सिंह के साथ मोनालिसा का वीडियो वायरल, देखें जबरदस्त डांस
- भोजपुरी एक्ट्रेस अंतरा बिस्वास यानी मोनालिसा का यूट्यूब पर गाना गोर करिया काफी पॉपुलर हो रहा है. इस गाने में मोनालिसा अपनी अदाओं और डांस से हर किसी को इंप्रेस कर रही हैं. देखिए मोनालिसा का सुपरहिट गाना और डांस.

भोजपुरी एक्ट्रेस अंतरा बिस्वास यानी मोनालिसा का यूट्यूब पर गाना खासा पसंद किया जा रहा है . इस वीडियो में मोनालिसा के अलावा भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह नजर आ रहे हैं. गाने का नाम गोर करिया है. मोनालिसा इस गाने में अपने अदाओं से फैंस को अट्रैक्ट कर रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री और मोनालिसा का जबरदस्त डांस फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
बात करें भोजपुरी गाने गोर करिया की, तो ये गाना मोनालिसा और पवन सिंह पर फिल्माया गया है. जिसमें पार्टी के दृश्य नजर आ रहे हैं. फैंस को मोनलिसा की जबरदस्त अदाएं खूब इंप्रेस कर रही हैं. गोर करिया गाना सरकार राज एल्बम से जुड़ा है. इस गाने को पवन सिंह और हनी बी ने गाया है. इस गाने के बोल भोजपुरी स्टार मनोज मतलबी ने लिखे हैं जिसे खासा दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है.
गोर करिया गाने के संगीतकार छोटे बाबा हैं और गाने को निर्देशित अरविंद चौबे ने किया है. फैंस को ये गाना और इसका म्यूजिक दोनों ही काफी पसंद आया है. मोनालिसा अपनी धमाकेदार वीडियो से एक बार फिर इंप्रेस कर रही हैं. हर बार की तरह इस बार भी मोनालिसा गजब की अदाओं से हर किसी को मदहोश कर रही हैं. बता दें मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा में ही नहीं बल्कि हिंदी जगत में भी काफी नाम चुकी हैं. वह हिंदी सीरियल डायन में लीड रोल में नजर आईं और इस सीरियल को खूब पसंद किया गया.
अन्य खबरें
पवन सिंह साथ सीमा सिंह ने मचाया धमाल, ऐसा धमाकेदार वीडियो पहले नहीं देखा होगा
करीना कपूर के ग्लैमरस फोटोज ने बनाया फैंस को दीवाना, वायरल हुईं तस्वीरें