6.5 करोड़ से अधिक बार देखा गया पवन सिंह-आयुषी तिवारी का सॉन्ग मेरे मरद महोदय जी

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Feb 2021, 3:18 AM IST
  • एक्टर पवन सिंह और आयुषी तिवारी के भोजपुरी सॉन्ग 'मेरे मरद महोदय जी' को यूट्यूब पर ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. इस गाने में पवन और आयुषी की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है. अब तक इस गाने को यूट्यूब 65 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
पवन सिंह-आयुषी तिवारी का सॉन्ग. फोटो साभार-यूट्यूब

भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार पवन सिंह अपनी फिल्मों और गानों के लिए मशहूर हैं. पवन की फिल्में हो या म्यूजिक वीडियो रिलीज होते ही फैंस उसपर प्यार बरसाने लगते हैं. पवन का हर फिल्म औऱ हर सॉन्ग सुपरहिट होता है. वहीं आयुषी तिवारी अपनी बेहतरीन एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती है.

पवन सिंह और आयुषी तिवारी की जोड़ी फिल्म शेर सिंह में नजर आई थी. अब इस फिल्म का एक गाना ‘मेरे मरद महोदय जी’ यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. ये गाना पवन के हिट गानों में से एक माना जाता है. गाने में पवन सिंह और आयुषी के बीच जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है और पवन आयुषी के साथ खूब ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. ‘मेरे मरद महोदय जी’ गाने को यूट्यूब पर इतना पसंद किया जा रहा है कि अब तक (खबर बनाने तक) इसे 65,769,562 व्यूज मिल चुके हैं.

‘मेरे मरद महोदय जी’ गाने को के लिरिक्स श्याम देहाती और आजाद सिंह द्वारा लिखे गए हैं. इस गाने को खूबसूरत आवाज दी है पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने. वहीं श्याम देहाती और आजाद ने इस गाने को म्यूजिक भी दिया है. गाना लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि पुराना होने के बावजूद यह यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे हैं. यहां देखिए भोजपुरी सॉन्ग ‘मेरे मरद महोदय जी’ का वीडियो.

सॉन्ग रुइया के गाला जईसन में दिखी अरविंद अकेला- सोनालिका की जबरदस्त केमिस्ट्री

अन्य खबरें