पवन सिंह का भोजपुरी देवी गीत 'नौ दिन नवरात्र' का वीडियो आज रिलीज
- हाल ही में रिलीज हुआ भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का गाना 'नौ दिन नवरात्र' सभी को खूब पसंद आया था. गाने के ऑडियो के बाद अब आज इसका वीडियो रिलीज किया गया है. गाने के वीडियो को यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है.

शारदीय नवरात्र की शुरुआत 17 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और पूरा माहौल माता रानी की भक्ति में लीन हो चुका है. ऐसे में चारों ओर माता के गीत और भजन सुनाई देते हैं. आज नवरात्र का दूसरा दिन है और इस मौके पर पवन सिंह ने अपने नए देवी गीत 'नौ दिन नवरात्र' का वीडियो भी लॉन्च कर दिया है.
भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह वैसे अपने हर गाने से खूब धमाल मचाते हैं. इन दिनों नवरात्र के मौके पर पवन सिंह के कई देवी गीत रिलीज हो रहे हैं. इन्ही में से एक गाना है ‘नौ दिन नवरात्र’. ये गाना हाल ही में रिलीज किया गया है. लेकिन उस वक्त इस गाने का केवल ऑडियो जारी किया गया था. वहीं अब इसका वीडियो भी रिलीज कर दिया गया है.
बात करें गाना नौ दिन नवरात्र की तो इसका ऑडियो 13 अक्टूबर को रिलीज किया गया था. वहीं आज नवरात्र के दूसरे दिन इसका वीडियो जारी किया गया है. इस गाने को पवन सिंह और के साथ ही प्रियंका सिंह ने भी अपनी आवाज दी है और संगीत छोटे बाबा ने दिया है. गाने के बोल अजय बच्चन ने दिए हैं. इसका कॉन्सेप्ट दीपक सिंह द्वारा क्रिएट किया गया है तो वहीं पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.
मां दुर्गा के अवतार में नजर आईं निधि झा,फोटो शेयर कर नवरात्रों की दी शुभकामनाएं
अन्य खबरें
अक्षय-कियारा की फिल्म लक्ष्मी बम का पहला सॉन्ग 'बुर्ज खलीफा' रिलीज, देखें वीडियो
Judaiyaan Song: दर्शन रावल के जन्मदिन पर रिलीज हुआ गाना 'जुदाईयां', देखें वीडियो
मां दुर्गा के अवतार में नजर आईं निधि झा,फोटो शेयर कर नवरात्रों की दी शुभकामनाएं
FIR दर्ज होने के बाद कंगना रनौत ने फोटो शेयर कर कही ये बड़ी बात