चंद्रशेखर आजाद के लुक में पवन सिंह की फिल्म मेरा भारत महान का पहला पोस्टर रिलीज

Smart News Team, Last updated: Sun, 15th Aug 2021, 5:40 PM IST
  • आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पावरस्टार पवन सिंह की नई भोजपुरी फिल्म 'मेरा भारत महान' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है. फोटो में पवन चंद्रशेखर आजाद के लुक में नजर आ रहे हैं.
पवन सिंह की फिल्म 'मेरा भारत महान' का पहला लुक रिलीज.फोटो साभार-इंस्टाग्राम

भोजपुरी सिनेमा जगत के पावरस्टार पवन सिंह की फिल्में और गाने लगातार रिलीज होती रहती है. एक के बाद एक वह अपने नए नए प्रोजेक्ट की घोषणा करते रहते हैं. इस वक्त पवन सिंह इडस्ट्री के सबसे सफल औऱ चर्चित कलाकार में से एक हैं. उनकी पॉपुलैरिटी अब सिर्फ भोजपुरी जगत नहीं बल्कि बॉलीवुड तक पहुंच चुकी है. पवन सिंह फिलहाल अपने कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. इस बीच आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने अपनी अपकमिंग भोजपुरी फिल्म 'मेरा भारत महान' से फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है.

मेरा भारत महान से सामने आए पोस्टर में पवन सिंह शहीद चंद्रशेखर आजाद के दमदार लुक में नजर आ रहे हैं.उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की तरह सफेद धोती पहनी हुई है. कंधे पर जनूऊ नजर आ रहा है . उन्होंने कमर में बंदूर और गोलिंयों से भरी बेल्ट बांधी है. उनके सीने से खून निकल रहा है जिसमें तिरंगा का रंग देखा जा सकता है. पवन शान से चंद्रशेखर आजाद की तरह अपनी मूंछ ताने खड़े नजर आ रहे हैं. पोस्टर में लाल किला औऱ लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है. फिल्म के पोस्टर में लिखा है- मेरा भारत महान..“पहले प्यार से समझाते हैं…नहीं समझे, तो हथियार से…”

लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन समेत 15 सेलेब्स की आवाज में ये सॉन्ग आज होगा रिलीज

वहीं पवन ने फिल्म से फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में कुछ पंक्तियां लिखी है-  First Look दिल हमारे एक हैं, एक ही है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान, जान लुटा देंगे वतन पे हो जाएंगे कुर्बान, इसलिए हम कहते हैं “मेरा भारत महान”.

फिल्म ‘मेरा भारत महान’ का निर्देशन देवेंद्र तिवारी ने किया है और बिपुल राय फिल्म के निर्माता हैं. फिल्म वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा प्रस्तुत की गई है. फिल्म का म्यूजिक छोटे बाबा का है औऱ इसके गीत लिखे हैं राजेश मिश्रा, अरविंद तिवारी, अरुण बिहारी और प्रकाश बारूद ने. वहीं आज 15 अगस्त को पवन सिंह और हर्षिका पूनच्चा की फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ बिहार झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

स्वतंत्रता दिवस से पहले खेसारी-काजल की फिल्म का जश्न, कल होगा ‘बागी’ का प्रीमियर

अन्य खबरें